प्रयागराज (ब्यूरो)। कृष्ण जन्माष्टमी पर ट्यूबवेल की मोटर जल जाने से शिवकुटी के करीब एक हजार घरों में वाटर सप्लाई ठप हो गई। कृष्ण जन्माष्टमी पर पानी नहीं मिलने से व्रती व अन्य लोगों के साथ यहां रहने वाले सैकड़ों छात्रों का मूड ऑफ हो गया। करीब चालीस वर्ष पुराने इस ट्यूबवेल की मोटर के बार-बार जलने से लोगों में रोष बढ़ रहा है। पार्षद की शिकायत पर जलकल विभाग के कर्मचारियों की टीम मोटर दुरुस्त करने में शाम तक जुटी रही।
सैकड़ों छात्र भी रहे परेशान
शिवकुटी अल्ट्रान चौराहा के आगे बीबीएस स्कूल के पास जलकल विभाग का ट्यूबवेल स्थित है। इलाके के पार्षद बताते हैं कि इस ट्यूबवेल से करीब एक हजार घरों में पानी की सप्लाई होती है। उन घरों में भवन मालिक व उनके परिवार के साथ किराए पर रूम लेकर सैकड़ों छात्र यहां पढ़़ाई करते हैं। सोमवार को सुबह अचानक ट्यूबवेल की मोटर खराब हो गई। मोटर के खराब होने से लोगों के घरों में पानी सप्लाई ठप हो गई। पार्षद कमलेश तिवारी द्वारा की गई शिकायत के बाद जलकल के कर्मचारी पहुंचे। मगर देर शाम तक मोटर की खराब दुरुस्त नहीं हो सकी।
मामला संज्ञान में है, मोटर टीक कराने के लिए टेक्निकल टीम भेजी गई है। काम चल रहा है। जल्द ही मोटर होगी। उसके बाद सारी दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी।
कुमार गौरव, महाप्रबंधक जलकल