प्रयागराज (ब्यूरो)। जंक्शन के सिटी साइड से रेलवे का बिजली का तार चोरी हो गया। सीसीटीवी से चोरी की वारदात पकड़ में आई। सीसीटीवी फुटेज से चोर की बाइक का नंबर मिला। बाइक के नंबर से चोर का पता चला। इसके बाद आरटीओ कार्यालय से बाइक के रजिस्ट्रेशन से मिले मोबाइल नंबर से चोरों की लोकेशन टे्रेस हुई। लोकेशन मिलने पर आरपीएफ ने चोर को गिरफ्तार किया। पता चला कि वह भी रेलवे के बिजली विभाग का ठेकेदार है। ठेकेदार के साथ चोरी का तार ले जाने वाले दो लोडर के चालक भी पकड़े गए हैं। तीनों को आरपीएफ ने जेल भेज दिया है।
ये है मामला
जंक्शन के सिटी साइड रेलवे के बिजली विभाग का तार रखा हुआ था। करीब पांच दिन पहले बिजली का तार गायब हो गया। तार गायब होने का मामला रात का है। दूसरे दिन सुबह इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह आफिस पहुंचे। इंस्पेक्टर ने रात की सीसीटीवी फुटेज देखी। फुटेज में दिखा कि दो लोडर सिटी साइड जंक्शन परिसर से सामान लोड करते और बाहर जा रहे हैं। इस पर इंस्पेक्टर को शक हुआ, मगर कोई शिकायत नहीं मिली थी। इस दौरान इंस्पेक्टर को जानकारी हुई कि रेलवे के बिजली विभाग के एक ठेकेदार का बिजली का तार गायब है। इस पर इंस्पेक्टर ने सिटी साइड रोड पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अरेंजमेंट किया। फुटेज में जानसेनगंज तक दोनों लोडर के आगे एक बाइक जाती दिखी। फुटेज में दोनों लोडर का नंबर नहीं दिख रहा था, मगर बाइक का नंबर मिल गया।
आरटीओ आफिस से मिला नंबर
इंस्पेक्टर ने बाइक के नंबर के बारे में आरटीओ आफिस से डिटेल लिया। वहां से मिली डिटेल से मोबाइल नंबर को सर्विलांश पर लगाया गया। नंबर से लोकेशन ट्रेस हो गई। इसके बाद मोबाइल नंबर वाले युवक को पकड़ लिया गया।
ठेकेदार ने की थी चोरी
आरपीएफ ने पूछताछ किया तो पता चला कि उसका नाम विशाल शर्मा है, वह कालिंदीपुरम का रहने वाला है, विशाल भी रेलवे में बिजली विभाग का ठेकेदार है। ठेकेदार ने दोनों लोडर के चालक के बारे में जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ लोडर चालक रकोश कुमार निवासी लूकरगंज खुल्दाबाद और मुकेश पाल निवासी दुबराजपुर नैनी को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ ने चोरी किए गए तार को बरामद कर लिया है। आरपीएफ टीम में दारोगा ओमप्रकाश, उमेश कुमार सरोज, कांस्टेबिल प्रवीन कुमार, शैलेंद्र कुमार, राकेश शुक्ला शामिल रहे।
जंक्शन के सिटी साइड से बिजली का तार चोरी किया गया था। चोरी बिजली विभाग के ही एक ठेकेदार ने की थी। ठेकेदार और तार ले जाने वाले दो लोडर चालक को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
शिवकुमार सिंह
इंस्पेक्टर आरपीएफ