प्रयागराज ब्यूरो । सीएफओ आरके पांडेय ने कहा कि सभी कारोबारी आग की घटनाओं को गंभीरता से लें। कारोबारी इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट जरुर कराएं। ताकि आग की घटनाओं को रोका जा सके। सेफ्टी ऑडिट में लापरवाही पर आग की घटना के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कारोबारी खुद जिम्मेदार होंगे।
गुरुवार को फायर ब्रिगेड ने करेली मुस्तफा गार्डेन में वर्कशाप का आयोजन किया। जिसमें गेस्ट हाउस संचालक, होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को आमंत्रित किया गया। सीएफओ आरके पांडेय ने बताया कि नेशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया 2016 के अनुसार बिल्डिंगों में इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट का निर्देश जारी किया गया है। इसमें सभी कारोबारी लापरवाही न बरतें। इस दौरान एफएसओ राजेश कुमार ने मॉक ड्रिल करके गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाने के तरीके बताए। वर्कशाप में सिविल डिफेंस के डिविजनल आफिसर रौनक गुप्ता, फरहान, समर आलम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।