प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नगर निगम में रविवार को डॉग शो का आयोजन हुआ। ब्लू प्लेनेट सोसायटी के सिद्धार्थ त्रिपाठी द्वारा नगर निगम के सहयोग से आयोजित इस कुल 110 श्वान शामिल हुए। कुल 17 प्रजातियों के डॉग इस शो में शामिल हुए। कार्यक्रम में डॉग के साथ पहुंचे पालने वाले लोगों में कम्प्टीशन भी हुआ। इस दौरान कुल टॉप बेस्ट आठ डॉग का चयन किया गया। मौजूद अफसरों व एक्सपर्ट के द्वारा हर प्रजाति के डॉग की विशेषताएं भी बताईं। प्रोग्राम में शिरकत करने वाले लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया।

सत्रह प्रजातियों के पहुंचे डॉग
डॉग-शो में कैंटोमेंट के समीर इस्लाम का डॉग डाबर मैन पहले नंबर पर रहा। ट्रेनर मीरा निवासी रोहित सिंह ने कहा कि यह विदेशी नस्ल का डॉग है। इसे गार्ड डॉग के नाम से भी लोग बुलाते हैं। क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से यह बेस्ट होता है। दूसरे नंबर पर सिविल लाइंस के मयंक अग्रवाल का डॉग जर्मन शेफर्ड था। दिलीप तिवारी का कॉन कॉर्स डॉग ने तीसरा तो अनुराग राय का ग्रेट डॉन डॉग चौथे स्थान पर रहा। नेहा सिंह का डॉग बेगल पांचवे व रॉट वाइलर छठे स्थान पर रहा। वहीं रूपाली सिंह का साइबेरियन हस्की सातवें और अनुराग सिंह का रूॉग गोल्डन रेटराइवर ने आठवां स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, पशुधन अधिकारी डॉ। विजय अमृत राज, एवं तमाम पार्षद उमेश चंद्र मिश्र, शिव सेवक सिंह, आशीष द्विवेदी, अजय यादव, सोनिका अग्रवाल, सुमित निषाद, सियाराम मौर्य, भोला तिवारी आदि ने विशेष सहयोग किया। इस पूरे कार्यक्रम को आर्गनाइज करने में मो। रियाज, डॉ। एके चौहान, डॉ। एचपी पांडेय, मन्नत द्विवेदी, राहित सिंह, परवेज अहमद आदि रहे।