प्रयागराज ब्यूरो । एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने जिम ओनर को लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों में से एक ने ओलेक्स पर मोबाइल बेचने का एड दिया था। उस मोबाइल को खरीदने का सौदा जिम ओनर ने किया। इसके बाद जब जिम ओनर मोबाइल खरीदने पहुंचा तो उसे लुटेरों ने लूट लिया। मामले में एयरपोर्ट थाने में जिम ओनर ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से लूट का सामान बरामद किया गया है।

ओलेक्स पर दिया मोबाइल का एड
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के मुंजफ्ता चिरला गांव के रहने वाले शुभम सिंह ने ओलेक्स पर सैमसंग फ्लिप फोर मोबाइल बेचने का एड दिया। एड देखकर कटरा के रहने वाले राजीव शर्मा ने दिए गए नंबर पर बात की। राजीव शर्मा का सिविल लाइंस में जिम है। राजीव की बात शुभम सिंह से हुई। शुभम ने मोबाइल का रेड 25 हजार रुपये बताया। मगर बातचीत में सौदा 24 हजार रुपये में तय हो गया। 21 अप्रैल को शाम करीब साढ़े पांच बजे राजीव पैसा लेकर कटौला नहर के पास पहुंचे। शुभम वहां पर अपने तीन साथियों के साथ खड़ा था। शुभम ने राजीव को मोबाइल दिखाया। राजीव ने मोबाइल देखने के बाद 24 हजार रुपये शुभम को दे दिया। इसके बाद जब राजीव ने मोबाइल की रसीद मांगी तो शुभम ने कहा कि थोड़ी देर में रसीद आ जाएगी। इस बीच शाम होने लगी।

जिम ओनर पर तान दी पिस्टल
अचानक शुभम सिंह ने जिम ओनर राजीव पर पिस्टल तान दी। यह देखकर राजीव थोड़ा घबराए। मगर वह शुभम से भिड़ गए। तब तक पास में खड़े शुभम के साथी ने तमंचा निकाल लिया। शुभम ने पिस्टल की मुठिया से राजीव के चेहरे पर वार कर दिया। राजीव की नाक से खून बहने लगा। इस बीच एक बदमाश ने राजीव की स्कूटी की चाभी निकाल कर खेत में फेंक दी। फिर चारों ने मिलकर राजीव का आई फोन, टाइटन की घड़ी और सोने की अंगूठी छीन लिया। फिर मोबाइल से चार हजार रुपये ट्रांसफर कराया। इसके बाद सभी धमकी देते हुए बाइक से भाग निकले। राजीव ने एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज कराया।

तीन लुटेरे किए गए गिरफ्तार
मामले में इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ भगवतपुर तिराहे के पास से तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुभम सिंह, अंश यादव निवासी मीरापट्टी धूमनगंज, सौरभ सिंह निवासी गाजा थाना एयरपोर्ट को पकड़ा है। तीनों के कब्जे से पुलिस ने राजीव का आईफोन, घड़ी बरामद की है। जबकि सोने की अंगूठी तीनों ने बेंच दी थी। शुभम सिंह के पास से एक तमंचा भी मिला है। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।


जिम ओनर को शुभम सिंह ने ओलेक्स पर मोबाइल का एड देकर बुलाया था। इसके बाद जिम ओनर को शुभम ने अपने साथियों के साथ लूट लिया। शुभम सिंह को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा गया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर एयरपोर्ट थाना

एड देखिए तो सावधान रहिए
ओलेक्स पर एड देकर खरीददार के साथ लूट का यह कोई पहला मामला नहीं है। ऐसी ही एक वारदात दारागंज एरिया में हो चुकी है। हालांकि इसमें मामला कुछ उल्टा है। एक युवक ने अपनी स्कूटी बेचने का एड ओलेक्स पर डाला। एड को देखकर एक युवक ने स्कूटी खरीदने के लिए उससे बात की। जब युवक अपनी स्कूटी लेकर उसे बेचने पहुंचा तो खरीददार बनकर आए युवक ने टेस्ट ड्राइव की बात कही। इसके बाद टेस्ट ड्राइव के बहाने वह स्कूटी लेकर फरार हो गया।