दिनभर होता रहा इंतजार, नहीं पहुंचे प्रतिनिधि

ALLAHABAD: विधानसभा चुनाव में आयोग और प्रत्याशियों के बीच निर्वाचन व्यय को लेकर लुका छिपी का खेल चालू है। शनिवार को दूसरे फेज के अंतिम दिन छह विधानसभाओं में कुल सोलह प्रत्याशियों ने अपना चुनावी खर्च नही दिखाया। इनमें प्रतापपुर से दो, हंडिया से दो, करछना से तीन, इलाहाबाद पश्चिम और दक्षिणी से दो-दो और बारा विधानसभा से कुल छह प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधि ने लेखा रजिस्टर पेश नही किया। बता दें कि शुक्रवार को जिन छह विधानसभाओं का लेखा रजिस्टर मांगा गया था उनमें से बीस प्रत्याशियों ने हाजिरी नही लगाई थी। इस तरह से कुल 36 प्रत्याशियों को ना्रेटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रभारी अधिकारी मुख्य कोषाधिकारी अवनीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि दोनों फेज में कितने लोगों ने लेखा नही दिखाया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि पहले फेज में कुल 78 प्रत्याशी नदारद रहे थे।