प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कैंटीन में जाइए। वहां पर आने वाला युवकों का झुंड जबरदस्त गुंडई करता है। युवकों का झुंड कैंटीन संचालक को जान से मारने की धमकी देता है। कैंटीन में युवकों का झुंड उत्पात मचाता है। वर्करों से गाली गलौच करता है। चाय फेंकता है। कैंटीन में सीसीटीवी कैमरा लगा है। सारी गुंडई सीसीटीवी कैमरे में कैद होती है। मगर गुंडई करने वाले युवकों के झुंड पर कोई फर्क नहीं है। कैंटीन संचालक ने गुंडई करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैंटीन में होती है गुंडई
कीडगंज नई बस्ती के रहने वाले आशीष त्रिपाठी एयू में कैंटीन चलाते हैं। कैंटीन प्राक्टर आफिस के पास है। कैंटीन संचालक आशीष त्रिपाठी से रंगदारी मांगी जाती है। एक छात्र दीप सिद्धार्थ अपने साथियों के साथ झंड में कैंटीन में आता है। इसके बाद जबरदस्त गुंडई करता है। कैंटीन में वर्करों के साथ अभद्रता करता है। गाली गलौच करता है। वर्करों को काम छोड़ देने को कहता है। ये आए दिन का काम है। 14 अगस्त को विश्वविद्यालय में कैंटीन संचालक आशीष त्रिपाठी की कार रोकने की कोशिश की। आशीष ने कार नहीं रोकी तो गाली गलौच की। बीस अगस्त को दीप सिद्धार्थ अपने साथियों के साथ कैंटीन में पहुंचा। कैंटीन काउंटर से चाय ली इसके बाद उसे खराब बताते हुए कैंटीन काउंटर पर चाय फेंक दी। कुछ देर बाद दोबारा लौटकर वर्करों को जान से मारने की धमकी दी।

कैंटीन संचालक का होता है पीछा
बीस अगस्त को दीप सिद्धार्थ ने काली सुपर स्पेलण्डर से कैंटीन संचालक आशीष त्रिपाठी का पीछा किया। ये कोई एक दिन की बात नहीं है। कैंटीन संचालक की कार का पीछा अक्सर किया जाता है। रास्ते में कार रोककर कैंटीन संचालक के साथ गाली गलौच की जाती है। दीप सिद्धार्थ कई बार कैंटीन संचालक को रोककर मोबाइल और कार में तोडफ़ोड़ कर चुका है।

अनजान नंबर से किया जाता है मैसेज
कैंटीन संचालक आशीष त्रिपाठी के मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज किया जाता है। मैसेज में जान से मारने की धमकी के अलावा गाली गलौच लिखा रहता है।

कैंटीन संचालक शिकायत करके परेशान
कैंटीन संचालक आशीष त्रिपाठी दीप सिद्धार्थ की शिकायत करके परेशान है। आशीष त्रिपाठी ने रजिस्ट्रार से इस मामले की शिकायत की है। इसके अलावा
कर्नलगंज एसीपी राजीव यादव को भी सीसीटीवी फुटेज भेजा है। फुटेज में दीप सिद्धार्थ अपने साथियों के साथ उत्पात मचाते हुए दिख रहा है। आशीष त्रिपाठी ने पूरे घटनाक्रम की तहरीर कर्नलगंज थाने में दी है। तहरीर के आधार पर कर्नलगंज पुलिस ने दीप सिद्धार्थ एवं उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कोट
कैंटीन संचालक ने एक छात्र एवं उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
प्रदीप सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज