प्रयागराज (ब्यूरो)। सिर्फ झूंसी ही नहीं, कमोवेश यही स्थिति नैनी और औद्योगिक थाने की भी झूंसी जैसी ही पाई गई है। कुल मिलाकर तीन थानों के निरीक्षण में मिली गंदगी और बदतर हालात से एसएसपी का रुख काफी तल्ख नजर आया है। नैनी और औद्योगिक थाने की जांच एसएसपी द्वारा एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल को सौंपी गई है। झूंसी थाने के निरीक्षण में एसएसपी को सरकारी वाहन से लाउडहेलर और ड्रैगन लाइट खराब मिली है। माघ मेला और विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बावजूद थाना पुलिस की मिली इस स्थिति को उन्होंने आपत्तिजनक बताया। एसएसपी ने कहा कि झूंसी जैसे महत्वपूर्ण थाने की यह स्थिति क्षम्य योग्य नहीं है। सौंपे गए इन सम्पूर्ण मामलों की गहन जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर उनके द्वारा कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसएसपी को नैनी और औद्योगिक थाने में भी गंदगी का अम्बार मिला। अन्य तमाम बातें भी सामने आई हैं। इन्हीं बातों की गहराई से पड़ताल के लिए जिम्मेदारी एसएसपी ने एसपी गंगापार को सौंपी है। हालात को सुधारने में जुटे एसएसपी के इस रुख से थाने में हड़कंप मचा रहा। एसएसपी ने कहा कि दोनों आईपीएस जांच अधिकारी रिपोर्ट तीन दिन में देंगे।

निरीक्षण में थानों के जो हालात मिले हैं और बातें मालूम चली हैं उसकी गहन जांच दो आईपीएस अफसर को सौंपी गई है। जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है गया है। जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज