प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फूलपुर लोक सभा सीट से एक निर्दल प्रत्याशी नफीस अहमद के खिलाफ व्यय का ब्यौरा नहीं दिये जाने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। सहायक निर्वाचन अधिकारी की तरफ से दर्ज कराये गये मुकदमे पर कर्नलगंज पुलिस छानबीन कर रही है।

फूलपुर लोक सभा सीट से नफीस अहमद निर्दल प्रत्याशी हैं। 11 मई को फूलपुर लोकसभा सीट के सभी प्रत्याशियों को आय व्यय का ब्यौरा देना था। इसके लिए सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान निर्दल प्रत्याशी नफीस अहमद ने आय व्यय का ब्यौरा नहीं दिया। जिस पर सहायक निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने निर्दल प्रत्याशी को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस के मुताबिक 48 घंटे में निर्दल प्रत्याशी नफीस अहमद को आय व्यय का ब्यौरा निर्वाचन कार्यालय में जमा करना था। मगर 48 घंटा बीतने के बाद भी निर्दल प्रत्याशी ने आय व्यय का ब्यौरा जमा नहीं किया। जिस पर सहायक निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। निर्दल प्रत्याशी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

सभी प्रत्याशियों को चुनाव के आय व्यय का ब्यौरा निर्वाचन कार्यालय में जमा करना था। मगर निर्दल प्रत्याशी नफीस अहमद ने अपने चुनाव का आय व्यय का ब्यौरा नहीं दिया है। जिस पर नोटिस जारी की गई। नोटिस के बाद भी आय व्यय का ब्यौरा नहीं देने पर कर्नलगंज थाने में निर्दल प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
अभिषेक सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी फूलपुर