प्रयागराज ब्यूरो । तस्करी करके ले जाए जा रहे गोवंश को विहिप कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। घटना शनिवार भोर में बांगड़ धर्म शाला के पास हुई। आरोप है कि ड्राइवर ने कार्यकर्ताओं पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि कार्यकर्ताओं की भीड़ देख ड्राइवर समेत चार तस्कर मौके से फरार हो गए। ट्रक में पांच गौ वंश मृत मिले, जबकि 12 की हालत खराब थी। गौ वंश को उपचार के लिए ले जाया गया।
विश्व हिन्दू परिषद के गौ रक्षा प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि बांगड़ धर्म शाला चौराहा से होकर गौ तस्करी हो रही है। जिस पर शनिवार भोर में कार्यकर्ता बांगड़ धर्म शाला चौराहा पर पहुंच गए। इस बीच एक ट्रक आती दिखी। कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, मगर ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। जिस पर कार्यकर्ताओं ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इस पर धर्मशाला चौराहा के आगे फ्लाईओवर के पास ड्राइवर और तीन अन्य ट्रक छोड़कर फरार हो गए। इस मौके पर विष्णु स्वामी, वेदमनी तिवारी, प्रियांशु, दीपक, रोहित त्रिपाठी, निकेत, श्यामजी, संतोष, विजय पांडेय, चंद्रशेखर, लवलेश बजरंगी, आयुष श्रीवास्तव, शुभम कुशवाह, नीरज राय, विष्णुकांत दुबे, शिवम द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। प्रांत मंत्री ने कीडगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ कीडगंज थाने में गौ तस्करी का केस दर्ज कराया है।