अतरसुइया निवासी अनीता सेठी टैगोर पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों के बारे में पता लगाया जा रहा है

अतरसुइया थाना क्षेत्र में शातिर बदमाशों ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) अफसर बनकर शिक्षिका के गहने उड़ा दिए। पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घटना मंगलवार दोपहर हुई। अतरसुइया निवासी अनीता सेठी टैगोर पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर जा रही थीं। रास्ते में दामिनी हास्पिटल के पास बाइक सवार दो युवक मिले। उन्होंने अनीता को रोक लिया और खुद को सीबीआइ अफसर बताया। यह भी कहा कि सुबह एक शख्स की हत्या हो गई है। लिहाजा आप अपने जेवरात उतारकर पर्स में रख लीजिए। अनीता शातिरों के झांसे में आ गईं और फिर चेन, कड़ा, अंगूठी, लाकेट उतार लिया। तब युवकों ने उन्होंने कागज देते हुए लपेटने के लिए कहा। इसी बीच शातिरों ने असली जेवरात गायब कर कागज में ईंट-पत्थर के टुकड़े लपेटकर पर्स में रख दिया। घर पहुंचकर उन्होंने देखा तो चौंक गई। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा कायम किया। इंस्पेक्टर अतरसुइया दीपक कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों के बारे में पता लगाया जा रहा है।