सीबीएसई ने मूल्यांकन की गड़बडि़यां दूर करने के लिए आयोजित की वर्कशाप

प्रयागराज समेत रीजन के कई जिलों के प्रिंसिपल व टीचर्स ने किया प्रतिभाग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा नए तरीके अपनाए जाते रहे हैं। सीबीएसई की ओर से रीजनल कार्यालय मुख्यालय में गुरुवार को मॉक मूल्यांकन के तरीकों को समझाने के लिए वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें प्रयागराज जिले के साथ ही आस-पास के दूसरे कई अन्य जिलों के स्कूलों के प्रिंसिपल व टीचर्स को शामिल किया गया। टैगोर पब्लिक स्कूल में आयोजित वर्कशाप की शुरुआत सीबीएसई दिल्ली से आए संयुक्त सचिव हिलाल अहमद ने मॉक मूल्यांकन के जरिए होने वाली गड़बडि़यों को रोकने के तरीकों के बारे में बताया।

परिवर्तन के लिए किया प्रोत्साहित

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने प्रिंसिपल व टीचर्स से अधिगम निर्गतों की प्राप्ति के लिए सर्वोत्तम प्रयास करने, सीखने की प्रक्रिया को जीवन से जोड़ने, क्रियात्मक बनाने व अनुप्रयोगों पर आधारित बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने टीचर्स को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने, अपनी ऊर्जा को छात्रों व समाज की दिशा को प्रगति की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सहायक सचिव डॉ। मृदुला सिंह ने भी मूल्यांकन को अधिक सुचारू बनाने हेतु जानकारी दी। क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोरा ने सभी टीचर्स व प्रिंसिपल का आह्वान किया कि वे बोर्ड परीक्षा व मूल्यांकन कार्यो को उत्कृष्टता से सम्पन्न करें।