इलाहाबाद रीजन के 51 जिलों में 99 हजार परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल

ALLAHABAD: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी होने के पूरी तैयारी है। क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद में रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली गई लेकिन दिल्ली से गाइडलाइन न मिलने से असमंजस बना रहा कि रिजल्ट शनिवार को ही घोषित होगा या नहीं। संभावना जताई जा रही है शनिवार को दोपहर बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

एक मार्च से शुरू हुई थी परीक्षाएं

सीबीएसई की इंटरमीडिएट 2016 की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 22 अप्रैल चली थीं। उसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। इधर कई दिनों से परीक्षा परिणाम को लेकर कयासों का दौर चल रहा है। सीबीएसई के इलाहाबाद रीजन आफिसर पीयूष शर्मा की ओर से कहा गया है कि 12वीं का रिजल्ट शनिवार को आने की उम्मीद है। रीजन के 51 जिलों के करीब 207 स्कूलों के 99 हजार पांच स्टूडेंट्स ने इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।