प्रयागराज ब्यूरो । जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मत पेटिका लूटने वाले उत्पातियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से होगी। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मतपेटिका लूट ली गई थी। मामले में तीन अध्यक्ष और तीन महामंत्री पद के प्रत्याशियों पर भ्रम फैलाकर उत्पात मचाने का आरोप लगा है। पुलिस अधिवक्ताओं का मामला होने से किसी निष्कर्ष पर तेजी से पहुंच नहीं पा रही है। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज से उत्पातियों को पहचानने की बात कही जा रही है।

जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 27 अक्तूबर को था। दिन में करीब तीन बजे तक चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में चला। करीब तीन बजे हल्ला मचा। अधिवक्ताओं की भीड़ तरह तरह के आरोप चुनाव को लेकर लगाने लगी। हल्ला मचा तो तमाम अधिवक्ता बेकाबू हो गए। एक मतपेटिका लूट ली गई। बाकी की मतपेटिका चुनाव होने तक पुलिस के सख्त पहरे में रहीं। हालांक जब मतपेटिका लूटी गई तब भी पुलिस खड़ी थी। मगर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। नतीजा हुआ कि अधिवक्ताओं ने मतपेटिका लूट लिया। मामले में चुनाव अधिकारी भूपेंद्र देव शुक्ला ने कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद अब तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने तक पहुंची है। दरअसल मतपेटिका लूटे जाने के दौरान इतनी भीड़ थी कि पुलिस को मुख्य आरोपितों की पहचान करा पाने में देरी हो रही है।

पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मामले में पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि केस के मुताबिक जांच होगी। जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।