इविवि और कॉलेजेस में एमए एवं एमएससी के अधिकांश कोर्सेस में प्रवेश का हाल

एससी एवं एसटी वर्ग में माइनस में चल गया है कटऑफ

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहाबाद में नए शैक्षिक सत्र में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में शून्य अंक तक दाखिला लिया जा रहा है। अब बारी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस की है। इविवि में पीजी कोर्सेस में एडमिशन के शुरूआती चरण में ही दाखिले का आगाज शून्य अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश से हुआ है। इसमें आर्ट कैटेगरी के कोर्सेस के अलावा एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को साइंस के डिफरेंट कोर्सेस में दाखिला शून्य अंक तक दिया जा रहा है। उधर, जनरल और ओबीसी कैटेगरी में भी कट ऑफ अंक तेजी से नीचे जा रहा है। इसके पीछे कारण विवि में पीजी के दाखिले की शुरूआत 15 जुलाई के बाद होना है।

90 से नीचे जनरल और ओबीसी

कॉलेजेस में भी पीजी कोर्सेस में शून्य अंक तक दाखिले की नौबत आ गई है। सीएमपी डिग्री कॉलेज ने पीजी में दाखिले के लिए 23 जुलाई की कट ऑफ मेरिट जारी की है। इसमें आठ विषय ऐसे हैं। जिनमें एसटी वर्ग को शून्य अंक तक दाखिले के लिए बुलाया गया है। वहीं दो विषय ऐसे हैं। जिनमें एससी वर्ग को भी शून्य अंक तक दाखिले के लिए बुलाया गया है। जनरल और ओबीसी के सभी विषयों में दाखिले का कट ऑफ 90 अंक के भीतर ही रखा गया है।

इविवि में पीजी प्रथम वर्ष की कट ऑफ

फिलासफी

23 जुलाई

60 अंक तक पाने वाले जनरल

शून्य अंक तक सभी एससी एवं एसटी

एमटेक अर्थ सिस्टम साइंसेस

23 जुलाई

85.50 अंक तक जनरल

67.95 अंक तक ओबीसी

66.97 अंक तक एससी एवं एसटी

25.08 अंक तक कर्मचारी वर्ग के छात्र

एमए एंड एमएससी ज्योग्राफी

23 जुलाई

78 अंक तक जनरल

69.30 अंक तक ओबीसी

62.50 अंक तक एससी

एमएससी एनवायरमेंटल साइंसेस

23 जुलाई

85 अंक तक जनरल

63 अंक तक ओबीसी

शून्य अंक तक सभी एससी एवं एसटी

एमसीए

23 जुलाई

60 अंक तक पाने वाले ऑल कैटेगरी

एमएससी कम्प्यूटर साइंस

23 जुलाई

71.50 अंक तक ऑल कैटेगरी

डिफेंस स्टडीज

23 जुलाई

79.50 अंक तक ओबीसी

71.4 अंक तक एससी

29.5 अंक तक एसटी

हिन्दी

23 जुलाई

82 अंक तक जनरल

फिजिक्स

23 जुलाई

90 अंक तक जनरल

82 अंक तक ओबीसी

शून्य अंक तक सभी एसटी

संस्कृत

23 जुलाई

82 अंक तक ऑल कैटेगरी

एमएससी इन डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी

23 जुलाई

प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई सभी अभ्यर्थी

जुलोजी

23 जुलाई

88.50 से 96.50 अंक तक ओबीसी

94.73 अंक तक एससी

72.40 अंक तक एसटी

एमएससी एग्री। केमेस्ट्री

25 जुलाई

258 अंक तक जनरल

232 अंक तक ओबीसी

238 अंक तक एससी

204 अंक तक एसटी

एमए एंड एमएससी साइकॉलजी

25 जुलाई

71 अंक तक जनरल

54 अंक तक ओबीसी

शून्य अंक तक एससी एवं एसटी

एमए एंड एमएससी एंथ्रोपोलॉजी

24 जुलाई

प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी

समाजशास्त्र

25 जुलाई

64 अंक तक ओबीसी

58 अंक तक एससी

46.50 अंक तक एसटी

पीजी में प्रवेश के लिए सभी अभ्यर्थी अपने मूल अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दो रंगीन फोटो तथा अभिलेखों की प्रति के साथ 23 जुलाई को काउंसिलिंग के लिए संबंधित विभागों में सम्पर्क कर सकते हैं।

-डॉ। संजय सिंह,

कोआर्डिनेटर, पीजी एडमिशन सीएमपी डिग्री कॉलेज