छह नक्सलियों का खात्मा करने वाले सहायक कमांडेंट चंदन कुमार को मिला शौर्य चक्र

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2007 में स्नातक करने वाले सहायक कमांडेंट चंदन कुमार साहा ने न केवल संगमनगरी का मान बढ़ाया है बल्कि सीआरपीएफ व आरएएफ 101 वाहिनी के इतिहास में सोमवार का दिन हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में जुड़ गया। आठ जनवरी 2016 को बॉधगोरिया के जंगलों में कोबरा बटालियन के टूुप्स का नेतृत्व कर नक्सलियों के विरूद्ध अभियान के दौरान छह हार्डकोर नक्सलियों का खात्मा करने वाले श्री कुमार को उनकी अदम्य बहादुरी और साहस के लिए शौर्य च्रक से नवाजा गया है।

सम्मान में होगा कार्यक्रम

चंदन कुमार साहा ने अभियान के दौरान नक्सलियों को ढेर करते हुए आटोमैटिक हथियारों व लैंडमाइन का जखीरा कब्जा करने के साथ कुख्यात नक्सल लीडर राजू बिहारी, जयंत, देवकी व उनके साथियों को मार गिराया था। इस उपलब्धि के लिए सीआरपीएफ व आरएएफ 101 वाहिनी की ओर से सात दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 15 अगस्त को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा चंदन कुमार साहा को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद 101 वाहिनी द्रुत कार्यबल में उनके सम्मान में समारोह का आयोजन होगा। कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।