ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी में हुआ आयोजन

स्टूडेंट्स ने मॉडल्स के जरिए दिखाया कई समस्याओं का सॉल्यूशन

ALLAHABAD: समस्याओं की समझ के साथ उसे दूर करने का तरीका भी था इन बच्चों के पास। बेहद सरल ढंग से उन्होंने कई समस्याओं को दूर करने के उपाय सुझाए। ये नजारा दिखा रविवार को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगापुरी में। मौका था संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का। बच्चों ने मॉडल और चार्ट के जरिए विभिन्न समस्याओं का सॉल्यूशन प्रस्तुत किया।

मिला फाइव डब्ल्यू का मंत्र

संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले की शुरुआत मुख्य अतिथि नासी के सहायक सचिव डॉ। संतोष शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि हमें लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। तभी सफलता कदम चूमेगी। जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए व्यायाम आवश्यक है, उसी प्रकार मन, बुद्धि एवं चिंतन को ठीक करने के लिए अच्छे विचारों को आत्मसात कर वैज्ञानिक प्रतिभा निखारनी चाहिए। हमें डॉ। कलाम से प्रेरणा लेते हुए कभी कठिनाइयों को असफलता का कारण नहीं मानना चाहिए। अध्यक्ष्ता करते हुए डॉ। अव्यक्त राम मिश्र ने बाल वैज्ञानिकों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने के लिए फाइव डब्ल्यू का मंत्र दिया। उन्होंने विसिंग, विलिंग, वर्किंग, वेटिंग और विनिंग की व्याख्या की। समापन में मोती लाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। अवनीश द्विवेदी ने विजेता बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में ज्वाला देवी गंगापुरी का दबदबा रहा। उसे प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी चार से छह नवम्बर को सुल्तानपुर के विद्या मंदिर में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम सभी विद्यालयों के लगभग 300 स्टूडेंट्स व 35 टीचर्स ने पार्टीसिपेट किया। प्रिंसिपल रामजी सिंह ने सभी का आभार जताया।