प्रयागराज (ब्यूरो)। समीक्षा के दौरान करछना सर्किल के दर्जनों विवेचक मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले डीआईजी/ एसएसपी द्वारा यह समझने की कोशिश की गई कि विवेचनाएं लंबित क्यों हैं। अति पुरानी विवेचनाओं के लंबित होने का कारण उनके जरिए विवेचकों से पूछा गया। विवेचकों द्वारा बताई गई समस्याओं का साल्यूशन बताते हुए उन्होंने अतिशीघ्र विवेचना पूर्ण करने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी को भी उन्होंने सख्त हिदायत दी कि इसके बावजूद यदि विवेचना में तेजी नहीं आई तो वह रिपोर्ट दें। ताकि समय से विवेचक के विरुद्ध उचित कदम उठाया जा सके। कहा कि किसी भी सूरत में विवेचना में देरी नहीं होनी चाहिए।