प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टैंड के पास एक मॉल के ऊपर चल रहे स्पा में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही स्पा यानी मसाज सेंटर में मौजूद लोग सकते में आ गए। कुछ छिपने लगे तो कुछ भागने की कोशिश में लग गए। वहां मौजूद कुल 20 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सिविल लाइंस थाने लाकर सभी से पुलिस देर रात तक पूछताछ में जुटी रही। बताया गया कि स्पा के अंदर पुलिस के हाथ कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। जिससे पुलिस को स्पा के अंदर गैर कानूनी कार्य किए जाने की प्रबल आशंका है।

तो खुलेंगे कई राज
रोडवेज बस स्टैंड के पास एक चर्चित मॉल है। इस मॉल के ऊपर एक स्पा यानी मसाज सेंटर संचालित है। इस मसाज सेंटर में पुलिस को गैर कानूनी कार्य किए जाने की खबर मिली थी। इस सूचना पर एडीसीपी सिविल लाइंस के नेतृत्व में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर फोर्स के साथ छापा मार दिए। स्पा के अंदर हुई छापेमारी के दौरान मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कुछ लड़कियां पर्दे और मेज व दरवाजे के पीछे छिपने की कोशिश करने लगीं। वहीं मौजूद युवक भागने का प्रयास करने लगे। सतर्क पुलिस की पैनी नजर से एक भी शख्स बच नहीं सका। सभी को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए गए 20 लोगों में सर्वाधिक 13 लड़कियां शामिल हैं। जबकि सात लड़के बताए गए हैं। इन सभी से देर रात तक पुलिस पूछताछ में जुटी रही। छापामार टीम में मौजूद रहे सूत्रों की मानें तो तलाशी के दौरान स्पा के अंदर से कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि यहां मसाज सेंटर के नाम पर गैर कानूनी कार्य कराए जा रहे थे। फिल हाल इस बात की पुष्टि पुलिस देर रात तक नहीं कर सकी।

स्पा में छापेमारी के दौरान कुल बीस युवक व युवतियां हिरासत में लिए गए हैं। मौके से मिले कुछ सामान मिले हैं। उसे लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही सही स्थिति का पता चल चलेगा।
श्वेताभ पांडेय, एडीसीपी सिविल लाइंस