प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- डा। राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विवि के नए सत्र के उदघाटन समारोह में आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूडृ बतौर चीफ जस्टिस शामिल होंगे। साथ ही उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मेें मौजूद रहेंगे। सीजेआई दिन में लगभग तीन बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से कार से ड्रमंड रोड स्थित हाई कोर्ट के गेस्ट हाउस जाएंगे।
बड़े हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन
भारत के प्रधान न्यायाधीश विधि विश्वविद्यालय के समारोह में शाम लगभग 4.15 बजे म्योहाल चौराहा स्थित एएमए के सभागार में जाएंगे। वह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद संगम जाएंगे, जहां मां गंगा की आरती करेंगे। फिर वह बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद वह अगले दिन शनिवार सुबह दारागंज स्थित नगर देवता वेणी माधव मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। दिन में हाई कोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लगभग तीन बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर प्लेन से वह नई दिल्ली की उड़ान भरेंगे। दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम लगभग चार बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। वहां से कार से वह विधि विश्वविद्यालय के समारोह में जाएंगे। कार्यक्रम के बाद वह हाई-टी में शामिल होंगे। शाम लगभग सात बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन से लखनऊ जाएंगे।