प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

योगी आदित्यनाथ 1294.73 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही साथ 325.16 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इससे पहले प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र तमाम अपर मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ बुधवार को प्रयागराज पहुंच गए थे। इसके अलावा डिप्टी सीएम भी प्रयागराज में मौजूद रहे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

सीएम का कार्यक्रम

दोपहर 12:40 बजे पर झांसी के पुलिस लाइन से रवाना होंगे।

1:50 बजे परेड ग्राउंड के हेलीपैड पर उतरेंगे।

1:55 पर परेड ग्राउंड के हेलीपैड से सभास्थल के लिए रवाना होंगे।

2:00 बजे परेड ग्राउंड स्थित सभास्थल पहुंचेंगे।

2:30 बजे से 330 तक प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेंगे।

3:30 बजे से 345 बजे तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

3:50 से शाम 6 बजे तक प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ और माघ मेला 2023 की तैयारियों की आईसीसीसी सभागार में समीक्षा करेंगे।

6:00 बजे बमरौली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

6:25 पर बमरौली एयरपोर्ट से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।