ALLAHABAD: मीरापुर की रहने वाली सुमन केसरवानी ने थर्सडे को आरोप लगाया कि पुलिस हेड क्वार्टर में पोस्टेड एक महिला सीओ ने उन्हें जमकर पीटा और अतरसुइया पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा बरपा और थाने का घेराव करने पहुंच गए। हालांकि बाद में अतरसुइया एसओ ने मामले को संभाला और स्थिति काबू में करने की कोशिश की। हुआ यूं था कि ख्9 अप्रैल को मीरापुर की रहने वाली सुमन अपनी स्कूटी से घर लौट रहीं थीं। इस दौरान सीओ के बेटे का स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया। सीओ ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी। थर्सडे को अचानक सीओ ने उस महिला को देख लिया। वह महिला कोई और नहीं बल्कि सुमन थीं। बस इसी बात पर सुमन को दो थप्पड़ जड़ दिया और अतरसुइया पुलिस के हवाले कर दिया। वहां से महिला अपने घर पहुंची तो घटना की जानकारी के बाद लोग भड़क उठे। हालांकि पुलिस इस मामले को छिपाने में लगी रही जबकि स्थानीय लोग रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए थे।