9 विकेट से सीएवी ने दर्ज की जीत

वाईएमसीए ग्राउंड पर सीएवी और यादगारे हुसैन कालेज के बीच मैच खेला गयासीएवी ने 9 विकेट से जीत दर्ज कीपहले बैटिंग करते हुए यादगारे हुसैन ने 33.4 ओवर में 122 रन बनाएविवेक सिंह 13, उमेश 18, अमन 16 और अब्दुल ने 32 रन बनाएसीएवी की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए अमर चौधरी ने चार और चंदन ने तीन विकेट झटकेसीएवी ने 18.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लियारंग राजन 38 और विपिन नॉटआउट 44 व अनुपम नॉटआउट 34 रन, ने इस जीत में इंपॉर्टेंट रोल अदा किया

 इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी

जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने दौलत हुसैन कालेज को शिकस्त दीपहले बैटिंग करते हुए इलाहाबाद पब्लिक स्कूल 34.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गईनिर्भय सिंह ने शानदार 69 रन बनाएआस्तिक दुबे 13, विराट 24 और अभिषेक ने 12 रन बनाएदौलत हुसैन की ओर से सैय्यद अली को तीन और सलीम खान को चार विकेट मिला। 148 रन का पीछा करते हुए दौलत हुसैन की टीम 27.2 ओवर में 103 रन पर आलआउट हो गईजहीर अब्बास ने 24 और अमितेश खान ने 14 व सलीम खान ने 15 रन बनाएइलाहाबाद पब्लिक स्कूल की ओर से विराट ने तीन और अभिषेक, अंकित और सौरभ ने दो-दो विकेट झटके

 रोमांचक मैच में जीता एमआईसी

मजीदिया इस्लामिया ग्राउंड पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को हार का सामना करना पड़ारोमांचक मुकाबले में मजीदिया इस्लामिया ने एक विकेट से जीत दर्ज कीविष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 34.5 ओवर में 135 रनों का स्कोर खड़ा कियाआशु मिश्रा 9, हेमंत यादव 31, सूरज 16, आशीष पाल 22 और रिंकू ने 20 रन बनाएमजीदिया की ओर से मोहम्मद सलमान ने पांच विकेट झटके। 34.3 ओवर में 9 विकेट खोकर मजीदिया ने ये लक्ष्य हासिल कर लियामोहम्मद सलमान फस्र्ट ने 22, वैभव, फरहान, सलमान सेकेंड और नदीम ने 18-18 रन का योगदान दियाविष्णु भगवान पब्लिक स्कूल की ओर से सूरज और आशु ने तीन-तीन विकेट लिए

 माधव ज्ञान की आसान जीत

जीआईसी ग्राउंड पर केपी कॉलेज को माधव ज्ञान ने आठ विकेट से हरायाफस्र्ट क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली केपी इंटर कालेज टीम ट्यूजडे को लय में नहीं थीओपनिंग करने पहुंचे तेजस श्रीवास्तव और मनोज तिवारी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गएअनुराग ने 9 रन बनाए। 18.3 ओवर में महज 51 रन पर पूरी टीम आउट हो गईमाधव ज्ञान के अनुभव त्यागी ने पांच विकेट झटकेअनुराग 8, राहुल 21, डीके तिवारी 8 और विजय मिश्रा के 13 रनों के सहारे माधव ज्ञान ने 8.2 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया