प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डप्टी सीएम ने कहा कि लेखपाल से कलेक्टर, सिपाही से कप्तान तक, नेता, कार्यकर्ता, मंत्री, सांसद, विधायक तथा जिला पंचायत, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा आम जनमानस पौधों को गोद लेने आगे आएं। इससे यह अभियान सफल होगा। उन्होंने कहा कि रोपे गए पौधों में यदि 50 प्रतिशत पौधों को भी बचा ले गए तो बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने डीएम से पिछले साल कराए गए पौधारोपण की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए, जिससे पता चले कि पिछले साल के कितने पौधे बचे हैैं।

इस बार भी टूटेगा रिकार्ड

उन्होंने बताया कि संगम नगरी में मंगलवार को जहां लगभग 50 लाख तो वहीं प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपे गए। पिछली बार के गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड इस बार टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन रोकने की पीएम नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिबद्धता दोहराई है। इसलिए इस चुनौती के लिए सभी को आगे आना होगा। इस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल, महापौर अभिलाषा गुप्ता, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, प्रवीण पटेल, हर्षवर्धन वाजपेयी, जल निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार, आइजी डा.राकेश सिंहसह, डीएम संजय कुमार खत्री, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ सीपू गिरि, मुख्य संरक्षक व डीएफओ रमेश चंद्र ने भी पौधे लगाए।

गोवध में करें कड़ी कार्रवाई

डिप्टी सीएम ने सांगीपुर गोआश्रय स्थल के गोवंशों के वध के मामले में डीएम और एसएसपी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी हाल में दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सांसद फूलपुर ने इसको लेकर डिप्टी सीएम से वार्ता की तो उन्होंने डीएम को इस बारे में निर्देशित किया। साथ ही डिप्टी सीएम ने सांसद केशरी देवी पटेल व क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पटेल की मांग पर कनिहार गांव में 300 एकड़ क्षेत्रफल में पक्षी विहार, झील व पार्क के निर्माण का आश्वासन भी दिया।