प्रयागराज ब्यूरो ।लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर शुक्रवार को सेन्ट अन्थोनी गल्र्स इण्टर कालेज में समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता विशेष अभियान का शुभारम्भ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने किया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सभी का उत्साह बढ़ाया। डीआईओएस ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 25 मई को मतदान तिथि निर्धारित है। अर्थात अब एक पखवाडे का समय शेष है। इस दौरान नियमित रूप से जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में रक्षा-सूत्र, संकल्प पत्र, जागरूकता रथ एवं बुलावा टोली द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कराया जाना है।

सीडीओ गौरव कुमार ने सभी को विभिन्न एप के बारे में जागरूक किया। उन्होने कहा कि उदाहरण के तौर पर वोटर हेल्प लाइन एप से हम सभी अपनी बूथ संख्या क्रमांक इत्यादि की जानकारी घर बैठे ही बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होनें इस बिन्दु पर विशेष जोर दिया कि सभी लोग इन एप्स का अवश्य ही उपयोग करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने सम्बोधन मे प्रधानाचार्यो का आहवान करते हुये कहा कि आपके प्रयास से एक श्रृंखला-संदेश के द्वारा अधिक से अधिक छात्रों को जोड कर पूरे जनपद में मतदान के प्रतिशत को बढ़ा सकते है। बूथो पर निर्वाचन आयोग द्वारा जो विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है उसकी भी जानकारी उन्होंने प्रदान की। मुख्य अतिथि कमिश्नर ने कहा कि शिक्षकों की बातो को छात्र-छात्राऐ अपने माता पिता की बातों से भी अधिक महत्व देते है। यदि आप उनको अपने माता-पिता, अभिभावकों एवं पास-पडोस के लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें तो वे अपने माता-पिता, अभिभावकों एवं पास-पडोस के लोगो को मतदान हेतु अवश्य ही अपने बूथ पर जाने हेतु आग्रह करेगे। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के प्रति समाज का चिन्तन सकरात्मक होता है। यदि प्रधानचार्य एवं शिक्षक अभिभावकों से मतदान हेतु निवेदन करते है तो इसका मतदान प्रतिशत पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा और हम लोग शत-प्रतिशत मतदान कराने में सफल होगें। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज एलबीमौर्य एवं धर्मेन्द्र कुमार सिंह, तथा बीएस यादव, केकेत्रिपाठी एवं स्वीप टीम प्रयागराज के सहित जनपद के सभी सम्मानित प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या उपस्थित रहे।