प्रयागराज ब्यूरो । चुनावी बांड के खिलाफ कांगे्रेसियों ने गुरुवार को स्टेट बैंक के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि चुनावी बांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने और उसे असंवैधानिक घोषित करने के बाद कोर्ट ने एसबीआई को छह मार्च तक समस्त बांडों की जानकारी चुनाव आयोग को उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। एसबीआई द्वारा टालमटोल का मतलब है मोदी सरकार एसबीआई पर अप्रत्यक्ष दबाव बना रही है1 सीबीआई ब्यौरा सावर्जनिक कर देे तो चुनावी बांड का खुलासा हो जाएगा।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि मोदी सरकार ने चंदे के लिए पूंजी पतियों के 16 लाख करोड़ ऋण और उसका ब्याज माफ कर दिया। इसके बदले चुनावी बांड के रूप में उन पूंजीपतियों से चंदा लिया है। कांग्रेेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि यह मामला किसी तरह से चुनाव तक टल जाए ताकि उसका भ्रष्ट चेहरा जनता के सामने न आ सके। कांग्रेस ने मांग किया कि बिना आनाकानी के एसबीआई को चुनावी बांड का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए। जिससे देश की जनता को महाघोटाले की सच्चाई पता चल सके।
प्रदर्शन में तस्लीमीउद््ीन, उज्जवल शुक्ला, मोहम्मद सहाब, सत्या पांडेय, देवी प्रसाद पांडेय, लल्लन पटेल, मानस शुक्ला, मो.इरफान, विनय पांडेय, इश्तियाक अहमद, प्रवीण सिंह भोले, राजू पासी, वैजंत मिश्रा, अनिल कुशवाहा, इरशाद उल्ला, विक्रम पटेल, दिलीप पटेल, पूनम यादव, प्रदीप वर्मा, फोटो देवी, कुलदीप गिहार, अब्दुल कलाम आजाद, अफरोज अहमद, शकील अहमद, साबिर फरीदी आदि उपस्थित रहे।