प्रयागराज (ब्यूरो)बता दें कि 23 जनवरी को पुन: आयोजित होने वाली उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागियों को उनके एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) पर परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। यह सुविधा परीक्षा तिथि 23 जनवरी से एक दिन पूर्व 22 जनवरी से परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद 24 जनवरी तक मान्य होगी। जानकारी के मुताबिक यूपीटीईटी में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागी ऑनलाइन अपलोड़ किये हुए प्रवेश पत्र की अतिरिक्त प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

प्रवेश पत्र पर अंकित होगा अप एंड डाउन ट्रिप
यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर एक प्रति स्व हस्ताक्षरित प्रति परिचालक को उपलब्ध करायें। अभ्यर्थी द्वारा परिचालक को जो प्रति उपलब्ध करायी जायेगी, उसपर अप ट्रिप शब्द अंकित करते हुए यात्रा प्रारम्भ करने का स्थान एवं गन्तव्य स्थान का नाम तथा डाउन ट्रिप के लिए डाउन ट्रिप शब्द अंकित करते हुए यात्रा प्रारम्भ करने का स्थान एवं गन्तव्य स्थान का नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया जायेगा।

हमें निर्देश प्राप्त हुआ है कि परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए। इस दौरान एडमिट कार्ड पर अप एंड डाउन ट्रिप अंकित की जाएगी।
टीकेएस बिसेन
क्षेत्रीय अधिकारी, रोडवेज प्रयागराज