प्रयागराज ब्यूरो । रोड चौड़ीकरण में पीडीए कांट्रैक्टर द्वारा लगाए गए कर्मचारियों की सुरक्षा में मंगलवार को लापरवाही सामने आई। एक वर्कर अचानक किसी काम से विद्युत पोल पर चढ़ गया। एलटी लाइन के इस पोल पर अचानक उसे करंट का झटका लगा और नीचे की तरफ लुढ़कने लगा। नीचे गिरते वक्त उसका पांव पोल के ऊपर लगे किसी छड़ में फंस गया। इससे वह खंभे पर उल्टा लटकने लगा। मौत के तार पर लटक रहे उस वर्कर युवक की जान खतरे में देखकर आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। खबर मालूम चलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा तत्काल लाइट काटी गई। इसके बाद उसे किसी सूरत नीचे उतारकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज बाद वह खतरे से बाहर बताया गया। मामला शहर के कल्याणी देवी विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र का है। उप खण्ड अधिकारी विद्युत द्वारा कांट्रैक्टर के खिलाफ लापरवाही बरतने जाने का लेटर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी को लिखा गया है। उस युवक का नाम बिजली अफसर भी नहीं बता सके। कांट्रैक्टर मौके से भाग खड़ा हुआ।
उप खण्ड अफसर ने वीसी को लिखा पत्र
महाकुंभ को देखते हुए शहर में इन दिनों चारों तरफ विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। कई इलाकों में रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा चौड़ीकरण के कार्य को कराने के लिए कांट्रैक्टर दिया गया है। टेंडर लेने वाले ठेकेदार कर्मचारियों को लगाकर काम करा रहे हैं। बताते हैं कि कुछ कांट्रैक्टर रोड चौड़ीकरण के दौरान विद्युत तार आदि को लेकर बेहद लापरवाही बरत रहे हैं। मंगलवार दोपहर बाद कुछ ऐसा ही करेली इलाके में हुआ। वायरल वीडियो में एक युवक बिजली के पोल पर तार का कनेक्शन काटने के लिए चढ़ा था। लाइन चालू थी लिहाजा उसे झटका लगा और वह गिरने वाला था कि पांव का शूज पोल के किसी एंगल या तार में फंस गया। इससे पोल पर उल्टा लटकने लगा। खौफनाक मंजर देखकर लोगों ने शोर मचाया और खबर बिजली विभाग को दी। जानकारी होते ही बिजली आपूर्ति बंद कर विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उल्टा लटक रहे युवक को नीचे उतारकर एडमिट कराया गया। उपकेंद्र कल्याणी देवी के उप खण्ड अधिकारी बताते हैं कि वह युवक लाइनमैन नहीं, बल्कि कांट्रैक्टर द्वारा चौड़ीकरण में लगाया गया प्राइवेट कर्मचारी था। पोल पर चढऩे के पूर्व किसी के भी द्वारा सूचना विभाग को नहीं दी गई थी। बगैर सूचना के उसे पोल पर चढ़ा दिया गया था। गनीमत रही कि सूचना मिल गई और विद्युत आपूर्ति रोक कर उसे बचा लिया गया। मौके पर कोई कांट्रैक्टर या उसका आदमी नहीं मिला, ऐसी स्थिति में उस युवक का नाम मालूम नहीं चल सका।
युवक पीडीए के कांट्रैक्टर द्वारा रोड चौड़ीकरण में लगाया गया वर्कर था। यदि किसी वायर को हटाने या काटने की जरूरत थी तो सूचना देनी चाहिए। इस मामले में कांट्रैक्टर की घोर लापरवाही पर पीडीए वीसी को पत्र लिखा गया है।
इं। राकेश कुमार पाल, उपखण्ड अधिकारी कल्याणी देवी