प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दूध बेचने को लेकर दो श्याम और पारस डेयरी के बीच घमासान मच गया है। श्याम डेयरी के संचालक विद्रुप अग्रहरी का आरोप है कि पारस डेयरी के जीएम ने उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकी दी। जबकि पारस डेयरी के जीएम का आरोप है कि श्याम डेयरी के सुपरवाइजर पारस डेयरी के काउंटर बंद करा रहे हैं। खैर, मामले में विदु्रप अग्रहरी ने पारस डेयरी के जीएम के खिलाफ जार्जटाउन थाने में ऑन लाइन तहरीर दी है।

दोनों तरफ से है आरोप प्रत्यारोप
श्याम डेयरी के संचालक विद्रुप अग्रहरी का आरोप है कि शुक्रवार को दोपहर में उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले बताया कि मैं पारस डेयरी से हूं। जिसका नाम तुमने सुना होगा। हमने बहरिया में चिलिंग सेंटर लगाया है। यदि तुमने अपना श्याम डेयरी का चिलिंग स्टेशन जोकि कालूपुर बहरिया में है, उसे बंद नहीं किया तो जान से मार दिए जाओगे। विद्रुप अग्रहरि का आरोप है कि जब उन्होंने नंबर को ट्रू कालर पर चेक किया तो उसमें आरके श्रीवास्तव का नाम आया। आरके श्रीवास्तव पारस डेयरी के जीएम हैं।
मामले में पारस डेयरी के जीएम आरके श्रीवास्तव का कहना है कि विदु्रप अग्रहरि का आरोप गलत है। विदु्रप अग्रहरि की डेयरी के सुपरवाइजर पारस डेयरी के काउंटर बंद करा रहे हैं। इसकी शिकायत के लिए मैंने विद्रुप अग्रहरि को फोन किया था। विदु्रप अग्रहरि के परिवार से मेरा पुराना रिश्ता है। धमकी जैसी कोई बात नहीं है।