प्रयागराज ब्यूरो । कोरांव इलाके के जादीपुर गांव निवासी मुनीम का बेटा सोहित लाल कोल एक प्राइवेट स्कूल में कुक का काम करता था। बताते हैं कि तीन भाइयों में सबसे छोटा सोहित है। स्कूल में ही कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था है। मंगलवार रात वह खाना बनाकर खिलाने के बाद सोने चला गया। रोज वह नाश्ता बनाने के लिए सुबह छह बजे ही उठ जाता था। बुधवार सुबह जब वह समय से नहीं उठा तो दूसरे कर्मचारी दरवाजा नॉक किए। कोई आवाज नहीं आने पर सभी को आशंका हुई। स्कूल के लोगों ने मामले की जानकारी कोरांव पुलिस को दी। पुलिस पहुंची और छानबीन के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। उसके भाई मोहित कोल ने कहा कि स्कूल में उसे हर तरह के मांस बनाने के लिए कहा जाता था। जिसका वह विरोध किया करता था।

बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।
धीरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोरांव