-ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी

-हर व्यक्ति की चेकिंग के बाद चेंज की जाएगी कार्ट्रिज में लगने वाली पाइप

PRAYAGRAJ: सिटी में हादसों और मारपीट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसको देखते हुए कोरोना काल में भी ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाने की तैयारी ट्रैफिक पुलिस ने कर ली है। इसके लिए खास एहतियात भी बरते जाएंगे। ब्रेथ एनालाइजर से टेस्टिंग के बाद कार्ट्रिज में लगने वाली पाइप चेंज की जाएगी। ताकि कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी न हो और नशेडि़यों पर लगाम लगाई जा सके।

खौफ में नहीं हो रहा था यूज

कोरोना वायरस के चलते ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच पूरी तरह से बंद थी। इस मशीन को ड्राइवर की मुंह में लगाकर फूंक मारते हैं। ऐसे में इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता था। इसी का फायदा उठाकर नशेड़ी ड्रिंक करके गाड़ी चला रहे हैं। अगर गलती से ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया तो ना पिए होने का हवाला देकर बहस करने लगते हैं। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।

पुलिसकर्मी को चेकिंग के दौरान वाहन चालक के मुंह के सामने मशीन को करना होगा। इसे चालू करते ही तीन सवाल पूछने होंगे। इन सवालों के जवाब फटाफट ना देने पर मुंह में लगाना होगा।

पहला सवाल: तुम्हारा नाम क्या है?

दूसरा सवाल: तुम कहां से आ रहे हो?

तीसरा सवाल: तुम कहां जा रहे हो?

पहले दिन इन चौराहों पर चेकिंग

-धोबीघाट

-बालसन

-लोक सेवा आयोग

-मजार चौराहा

-आयकर भवन चौराहा

-विश्वविद्यालय चौराहा

-तेलियरगंज

दिशा-निर्देश जारी

-यातायात कर्मी मास्क पहनकर शराब पीकर चलाने वाले ड्राइवर का करेंगे जांच

-ग्लब्स पहनकर यातायात कर्मी को पकड़ना होगा ब्रीथ एनालाइजर

-सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा पूरा ख्याल

-हर व्यक्ति के लिए एक अलग पाइप का इस्तेमाल करना होगा।

-यूज्ड पाइप को कहीं भी सड़क पर नहीं फेंकना होगा

-यूज्ड पाइप को एक थैले में रखकर कूड़ेदान में फेंकना होगा

ब्रेथ एनलाइजर से किसी को खतरा नहीं है। हर जांच के बाद पाइप बदला जाएगा। अगर नशेडि़यों पर रोक नहीं लगाई जाएगी तो शराब पीकर वाहन चलाने वालों का साहस बढ़ जाएगा। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ जाएगा।

-अखिलेश भदौरिया,

एसपी ट्रैफिक