प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की ओर से लास्ट इयर सेशन 2020-21 में 9वीं व 11वीं में कुल 49,38,316 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 9वीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 26,95,269 और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 22,43,047 रही। जबकि बोर्ड की ओर से ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लगातार कई बार डेट बढ़ाई गई थी। उसके बाद भी स्टूडेंट्स की संख्या 50 लाख के आंकड़े को क्रास नहीं कर सकी। इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों का कहना था कि कोरोना महामारी के पहले वेव के डर के कारण स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आयी है। लेकिन सेकेंड वेव में पहले वेव की तुलना में अधिक तबाही हुई थी।
इस बार 57 लाख से अधिक
इस बार सिर्फ दो बार डेट बढ़ाने में ही 9वीं व 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा 57 लाख से अधिक हो गया। जिसमें 9वीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 31 लाख 14 हजार और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 26 लाख 4 हजार है। उसके बाद भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके है। जिसको देखते हुए बोर्ड की ओर से दोनों ही क्लास में बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा 60 लाख के आस-पास हो सकता है।

सीबीएसई में अभी नहीं शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन
यूपी बोर्ड में 9वीं व 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की डेट कई बार बढ़ चुकी है। 8 नवम्बर लास्ट डेट बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई है। जबकि दूसरी तरफ सीबीएसई की ओर से अभी तक 9वीं व 11वीं में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो सकी है। बोर्ड की रीजनल सचिव श्वेता अरोरा ने बताया कि बोर्ड का अभी फोकस 30 नवम्बर से शुरू हो रहे फस्ट टर्म बोर्ड एग्जाम पर है। उसकी तैयारियों के बाद ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

लास्ट इयर के मुकाबले इस बार 9वीं व 11वीं में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। ये संख्या अभी और अधिक बढ़ सकती है।
दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड