प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले वर्षों में कोरोना इफेक्ट के चलते डीजे और गेस्ट हाउस संचालकों को काफी घाटा लगा था। कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो सभी इस बार स्थिति बेहतर होने का अनुमान लगाकर बैठे थे। इधर बीच कोरोना फिर पांव पसारने लगा है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए उनके सामने फिर संकट उत्पन्न हो गए हैं। परेशान वे लोग भी हैं, जिनके घर शादियां हैं और वह गेस्टहाउस व डीजे की बुकिंग करना चाह रहे हैं। जिन्होंने जनवरी से फरवरी तक शादी की डेट फिक्स कर रखी है वह गेस्टहाउस और डीजे आदि की बुकिंग कर चुके हैं। शादी की तैयारियों को लेकर सभी जुटे हैं। इन दिनों फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने भी शादी विवाह को लेकर गाइड लाइन जारी कर दिया है। बताते हैं कि इसके तहत गेस्टहाउस के बंद एरिया में 100 लोग व ओपन प्लेस में क्षमता का 50 प्रतिशत भीड़ को अनुमन्य किया गया है। वह भी सभी को दो गज की दूरी बनाकर कोविड नियमों का पालने करने के आदेश हैं। इस आदेश को लेकर जिनके घर शादी विवाह है वह परेशान हैं। क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि बेटी या बेटे की शादी में वे लोगों को कम कैसे करें? गेस्ट हाउस के संचालकों की परेशानी यह है कि वह बुकिंग करने वालों द्वारा बुलाई जाने वाली भीड़ को किस तरह रोकें? खैर, समस्या को देखते हुए तमाम लोग गेस्टहाउस और डीजे की बुकिंग कैंसिल करा चुके हैं।
डीजे का काम सीजनल हुआ करता है। पिछले तीन वर्षों से कोरोना के चलते व्यापारी काफी प्रभावित हुआ है। इस साल कुछ अच्छी उम्मीद थी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जो बुकिंग हुई थी, उसमें कई लोग कैंसिल करा चुके हैं। डर वश फरवरी के आगे की बुकिंग शायद ही किसी के पास हुई हो।
अमित चंद्रा, डीजे संचालक

बिजनेस तो प्रभावित है ही। जब भीड़ ही शादियों में नहीं होगी तो डीजे बुकिंग पर असर पड़ेगा ही। बुकिंग करने वाले लोग भी परेशान हैं। वह खुद फोन करके पूछ रहे कि कैसे क्या गाइड लाइन हैं। दो तीन लोग डेट बढ़ाने की बात फोन पर कहे हैं। अब क्या करेंगे वही जानें।
मुकेश, जायसवाल, डीजे संचालक

लोगों के जरिए 22 जनवरी से फरवरी तक की बुकिंग ज्यादा की गई थी। उम्मीद थी कि कोरोना बढ़ेगा नहीं। लेकिन केस बढ़ रहे हैं और शादी विवाह को लेकर सरकार की गाइड लाइन भी आ गई है। अब ऐसे में बुकिंग कराने वाले लोग असमंजस में हैं। हमारे पास 22 जनवरी का एक आर्ड कैंसिल हुआ है।
उत्कर्ष सोनकर, डीजे संचालक

शादी विवाह को लेकर जारी कोरोना गाइड लाइन का इफेक्ट गेस्ट हाउसों पर काफी पड़ा है। स्थिति को देखते हुए कुछ लोग डेट बढ़ाने की बात कर रहे हैं। एक दो बुकिंग कैंसिल भी हुई हैं। स्थिति यह है कि फरवरी के आगे की बुकिंग आ ही नहीं रही। लोग इस संशय में हैं कि हालात आगे क्या हो जायं कुछ कहा नहीं जा सकता।
धीरज केसरवानी, गेस्टहाउस मैनेजर

गेस्ट हाउस के लिए जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन तो कराया ही जाता है। समस्या यह है कि गेस्ट हाउस संचालक शादी आयोजकों को मना कैसे करे कि वह अपने रिश्तेदारों व परिचितों को कम बुलाएं। प्रशासन को चाहिए कि यदि कहीं भीड़ गाइड लाइन तोड़ती है तो आयोजक पर कार्रवाई करे? न कि गेस्ट हाउस या संचालक पर।
गुफरान अहमद, अध्यक्ष गेस्टहाउस एसोसिएशन

दुल्हे को हुआ कोरोना,बुकिंग कैंसिल
शादियों के लिए बुकिंग कैंसिल करने का एक और भी कारण सामने आया है। डीजे संचालक उत्कर्ष की मानें तो 22 जनवरी की उनके यहां बुकिंग थी। बुकिंग इस लिए कैंसिल कर दी गई कि जिस लड़के की शादी होनी थी उसे कोरोना हो गया है। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उसके परिजनों ने डीजे की बुकिंग कैंसिल कर दी। यह परिवार सिविल लाइंस का बताया गया है।