इविवि में बीएससी जीव विज्ञान का नया कटऑफ जारी, कल होगा सीटों का सीट एलॉटमेंट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बीएससी जीव विज्ञान के लिए नया कटआफ जारी किया है। ओबीसी वर्ग में 140 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी काउंसिलिंग कराने का अवसर दिया गया है।

27 नवंबर को ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अपने मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ काउंसिलिंग कराने के लिए कहा गया है। इसी तिथि पर 124 अंक प्राप्त करने वाले एससी वर्ग के अभ्यर्थियों व 138 अंक प्राप्त करने वाले ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी बुलाया गया है। एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा सकते हैं। ये सभी अभ्यर्थी 27 नवंबर को विषयों के विकल्प चुन सकेंगे जब कि 28 नवंबर को सीट एलाटमेंट व शुल्क जमा करना होगा।

बीए के लिए भी नया कटआफ

बीए प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 144 अंक प्राप्त करने वाले ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी भी काउंसिलिंग करा सकेंगे। 28 नवंबर को विकल्प चुनने और शैक्षिक प्रमाणपत्र अपलोड करने का समय दिया गया है। ऑनलाइन शुल्क जमा करने का अवसर 29 नवंबर को मिलेगा।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज

(कीडगंज परिसर)

बीकाम प्रथम वर्ष में (सिर्फ छात्र) 120 अंक प्राप्त करने वाले ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में हों, 126 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित वर्ग के सभी छात्र, कश्मीरी विस्थापित सभी छात्र, सभी वर्गो के दिव्यांग अभ्यर्थी 27 नवंबर को प्रवेश के लिए मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ नौ बजे पहुंचे। इसी क्रम में बीएससी प्रथम वर्ष में (सिर्फ छात्राएं) दाखिले के लिए 130 अंक या उससे अधिक प्राप्त करने वाली सामान्य वर्ग की, 120 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली ओबीसी वर्ग की, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की सभी, 90 अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित वर्ग की, दिव्यांग वर्ग की सभी छात्राओं को प्रवेश के लिए 27 नवंबर को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बीए प्रथम वर्ष (सिर्फ छात्र) 75 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी अभ्यर्थी, 75 अंक प्राप्त करने वाले ओबीसी वर्ग के, 65 अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 27 नवंबर को बुलाया गया है।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज

(जीरोरोड परिसर)

बीकाम प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) 142 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आती हों, 140 अंक प्राप्त करने वाली ओबीसी वर्ग की, 70 अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की सभी अभ्यर्थी व बीए प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) में सभी वर्गो की 60 अंक या उससे अधिक प्राप्त करने वाली, अनुसूचित जनजाति वर्ग की सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 27 नवंबर को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय

बीए प्रथम वर्ष में अनारक्षित वर्ग में 70, ओबीसी में 50, अनुसूचित जाति व जन जाति के सभी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 30 अंक प्राप्त करने वालों को प्रवेश के लिए 27 नवंबर को बुलाया गया है। बीएससी गणित वर्ग में अनारक्षित वर्ग में 115, ओबीसी में 100, अनुसूचित जाति, जनजाति में सभी, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 90 अंक प्राप्त करने वालों को दाखिले के लिए 27 नवंबर को बुलाया गया है।

बीएससी जीव विज्ञान में अनारक्षित वर्ग में 100, ओबीसी में 90, अनुसूचित जाति/जनजाति के सभी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 90, अंक प्राप्त करने वालों को 27 नवंबर को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। इसी तिथि पर बीकाम प्रथम वर्ष में 125 अंक प्राप्त करने वाले ओबीसी, अनुसूचित जाति/जनजाति व इडब्ल्यूएस के सभी अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।

सैदाबाद महाविद्यालय में प्रवेश जारी

राजकीय पीजी कॉलेज सैदाबाद में बीए, बीएससी व बीकाम प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। एमए प्रथम सेमेस्टर ¨हदी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास में कुछ सीटें रिक्त हैं। इसी तरह एमएससी प्रथम सेमेस्टर गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान में भी सीटें रिक्त हैं। इच्छुक अभ्यर्थी दाखिले के संबंध में कार्यालय से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।