प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव की मतगणना चार मई की सुबह आठ बजे से मुंडेरा मंडी में होगी। इसकी तैयारियों को देखने बुधवार शाम डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल और सीडीओ गौरव कुमार मुंडेरा मंडी पहुंचे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के जिन स्थानों पर गिनती होनी है, वहां लग रहे पंडाल समेत मेज-कुर्सी के प्रबंध को देखा। मतगणना शुरू होने के बाद हर घंटे के परिणाम की बुलेटिन प्रसारित की जाएगी। दोपहर बाद लगभग तीन बजे तक पूरा परिणाम आ जाने की उम्मीद है। सबसे पहले इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र का नतीजा आएगा।

मुंडेरा मंडी में चल रही तैयारी
मुंडेरा मंडी में लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र तथा भदोही (आंशिक) संसदीय सीट में रिटर्निंग आफिसर (आरओ) के साथ पांच-पांच असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) भी लगाए जा रहे हैं। सभी एआरओ अपने विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की मानीटङ्क्षरग करेंगे। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसीएम-द्वितीय, करछना, मेजा, बारा व कोरांव के लिए वहां के एसडीएम एआरओ बनाए गए हैं।

विधानसभा वार बनेंगे पंडाल
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम सदर, उत्तरी के लिए एएसडीएम सदर, फाफामऊ के लिए एसीएम तृतीय, प्रतापपुर के लिए एसएलओ, सोरांव, फूलपुर, हंडिया के लिए वहां के एसडीएम एआरओ बनाए गए हैं। सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पंडाल में 14-14 टेबल पर मतगणना होगी। हर टेबल पर तीन-तीन मतगणना कार्मिक होंगे। सभी टेबल के चारो ओर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। ईवीएम की गणना के आधा घंटे पहले पोस्टल बैलेट की काउंङ्क्षटग होगी। इसमें सर्विस वोट भी गिने जाएंगे।

मतगणना कार्मिकों की ट्रेनिंग आज से
मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण गुरुवार को बिशप जानसन इंटर कालेज में होगा। इन कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए 50 मास्टर ट्रेनर बुलाए गए हैं। मतगणना में कुल 912 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

स्ट्रांग रूम के कैमरों के लिए लगा इन्वर्टर
स्ट्रांग रूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और उसकी एलईडी स्क्रीन के लिए बैट्री और इन्वर्टर की व्यवस्था कर दी गई है। दरअसल, विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने पर एलईडी स्क्रीन नहीं चलती थी। इसको लेकर इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों और कई दलों के प्रतिनिधियों ने इन्वर्टर व बैट्री का प्रबंध कराने की मांग की थी। आपूर्ति ठप होने पर एलईड़ी स्क्रीन के बंद हो जाने के चलते प्रत्याशियों के नामित प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम नहीं देख पा रहे थे। इन प्रतिनिधियों के जहां बैठने की व्यवस्था है, वहां पर ही स्क्रीन लगाई गई है।