बैलेट पेपर से चुनाव के चलते रिजल्ट आने में लग सकता है ज्यादा समय

प्रयागराज से हैं कुल नौ प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनाव में किस्मत

PRAYAGRAJ: बैलेट पेपर के जरिए मतदान। प्रयागराज में मतदाताओं का वोटिंग के प्रति बेहद कम रुझान होने के बाद भी एमएलसी चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के जोश में कोई कमी नहीं है। निर्वाचन क्षेत्र इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड होने से मतों की गिनती झांसी में ही की जाएगी। गुरुवार से शुरू होने वाली काउंटिंग के चलते बुधवार को ही प्रत्याशियों ने झांसी में डेरा डाल दिया। बता दें कि सबसे अधिक नौ प्रत्याशी प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं।

कुल 16 उम्मीदवार हैं मैदान में

इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड चुनाव में इस बार कुल 16 दावेदार मैदान में हैं। इनमें सब से अधिक नौ प्रत्याशी प्रयागराज के हैं। एक प्रत्याशी कौशांबी, एक फतेहपुर, एक जालौन, एक झांसी, एक चित्रकूट से तो दो दावेदार बांदा के हैं। प्रयागराज के सभी उम्मीदवारों ने मतदान के बाद अपने समर्थकों के साथ बैठक की और मतदान के प्रतिशत व नतीजों का आकलन भी किया। कम वोटिंग का प्रतिशत हर किसी के लिए चिंता का सबब रहा। हालांकि उम्मीदवारों ने इसके लिए अपने-अपने तरीके से कारण तय किए। किसी ने सहालग को कम वोटिंग की वजह बताई तो किसी ने कोरोना को कारण माना।

41.6

फीसदी ही रहा है मतदान का औसत

37.59

फीसदी ही मतदान हुआ है प्रयागराज में

156829

थी कुल मतदाताओं की संख्या

65216

मतदाताओं ने ही किया वोटिंग राइट का इस्तेमाल

कहां कितनी वोटिंग

प्रयागराज 23954

कौशांबी 5442

फतेहपुर 6592

चित्रकूट 2631

बांदा 5283

हमीरपुर 3596

महोबा 2472

जालौन 6436

झांसी 5496

ललितपुर 3408