फूलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचा तो सामने आया सच

PRAYAGRAJ: वह जेल की दीवार फांदने में कामयाब नहीं हुआ था। उसने गच्चा दिया था सिस्टम को। वह रात में उस प्रिजन वैन के नीचे लटक गया जो सुबह कैदी-बंदियों को लेकर कोर्ट जाने वाली थी। रास्ते में गाड़ी रुकी तो वह उतर गया और आराम से भाग निकला। शुक्रवार को फूलपुर में पकड़े जाने के बाद यह पूरा मामला खुलकर सामने आया।

25 हजार का घोषित था इनाम

छह माह पहले सरायइनायत एरिया के बक्खोपुर निवासी चंद्रलाल भारतीय उर्फ भगन्ते उर्फ हग्गन को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। एसएसपी अतुल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 12 जनवरी को प्रिजन वैन कैदी-बंदियों को पेशी पर लेकर आ रही थी। भगन्ते इसी गाड़ी के नीचे फिल्मी स्टाइल में लटक कारागार से बाहर आ गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि रास्ते में एक जगह जेल की गाड़ी ब्रेकर पर धीमी हुई। वहीं पर उसे गाड़ी को छोड़ा दिया। गाड़ी आगे बढ़ी तो वह उठकर भाग निकला हो गया था। उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। मामले में कारागार में तैनात 11 जवानों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। पुलिस को भगन्ते की शिद्दत से तलाश थी। फूलपुर इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा।