i shocking

112

घटनाएं दर्ज की गयी हैं लूट और छिनैती की सात माह में

79

लूट की घटनाएं दर्ज की गयी थानों में सात महीने में

33

छिनैती की घटनाएं हो चुकी हैं सात महीने में रिपोर्ट

लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाश, मोबाइल छिनैती को क्राइम नहीं मानती पुलिस

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बात करते हुए वॉक करने वालों का मोबाइल लूट लेना। सुनसान एरिया होने पर धमका कर पैसे व अन्य सामान लूट लेने जैसे क्राइम के मामले में शहर का पॉश एरिया क्रिमिनल्स का साफ्ट टारगेट बन चुका है। खास बात यह है कि ऐसे अपराधों की सूचना तो पुलिस तक पहुंचती है लेकिन इसे दर्ज करने में पुलिस अनाकानी करती है। औसत हर दिन इस तरह की घटना सिविल लाइंस, जार्जटाउन और दारागंज एरिया में हो रही है इसके बाद पुलिस का पूरे जिले में लूट और छिनैती की रिपोर्ट दर्ज करने का डाटा 112 तक ही पहुंचा है। खास बात यह भी है कि लुटेरों और छिनैती करने वालों का शिकार ज्यादातर वे छात्र बन रहे हैं जो यहां रहकर तैयारी करने के लिए आते हैं। पुलिस के पचड़े में वे ज्यादा पड़ना नहीं चाहते इसलिए वे रिपोर्ट दर्ज कराने पर ज्यादा जोर भी नहीं देते।

जॉर्जटाउन एरिया का डेंजर जोन

-थाना क्षेत्र के मेडिकल चौराहे से सीधे कटरा जाने वाली सड़क।

-सिविल लाइंस अलोपीबाग रोड पर स्थित डॉट पुल चौराहे से थाना होते हुए बालसन चौराहा रोड

-सीएमपी डिग्री कॉलेज चौराहे से बालसन चौराहा जाने वाली रोड।

-जॉर्जटाउन थाने से सीधे आजाद पार्क की ओर आने वाली सड़क

-अल्लापुर कुंदन गेस्टहाउस होते हुए कस्बे के अंदर जाने वाली रोड

--------------

सिविल लाइंस के डेंजरस प्वॉइंट्स

-जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान चौराहे से सुभाष चौराहे के बीच।

-सुभाष चौराहे से हॉट स्टफ चौराहा व इसके दाहिनी ओर जाने वाली सड़क।

-पत्थर गिरजा घर से हाईकोर्ट रोड होते हुए पानी टंकी जाने वाली सड़क।

-सिविल लाइंस रोडवेज बस अड्डे के दाहिने वाली सड़क व पीछे की रोड

-पत्रिका चौराहे से प्रयाग संगीत समिति होते हुए हनुमान मंदिर जाने वाली रोड।

-------------

दारागंज की डरावनी सड़कें

-सीएमपी डिग्री कॉलेज चौराहे से अलोपीबाग मंदिर व आसपास का एरिया।

-अलोपीबाग चौराहे से चुंगी की तरफ जाने वाली रोड।

-अलोपीबाग पुल के नीचे तिपहिया स्टैंड से परेड होते हुए बड़े हनुमान मंदिर जाने वाली रोड पर।

-दारागंज बांध क्रॉसिंग के पास व इसी रोड पर नागवासुकी मंदिर होते हुए शास्त्री बिज जाने वाली रोड

----------------

इस तरह करें खुद को सिक्योर

-सड़क पर चलते हुए मोबाइल पर बात न करें।

-बात करना जरूरी है तो सुरक्षित स्थान पर खड़े होकर बात पूरी कर आगे बढ़ें

-डेंजर जोन बन चुकी सड़कों पर अकेले न निकलें और चौकन्ने रहें।

-बहुत करीब आ रहे किसी बाइक सवार या व्यक्ति को देख सतर्क हो जाएं।

-सुनसान सड़कों की तरफ निकलने से बचें

-चलते समय आसपास के लोगों की एक्टिविटी पर नजर रखें।

-पर्स या डिग्गी में ज्यादा पैसा लेकर शॉपिंग करने या घूमने न निकलें।

-कहीं धक्का लगे तो तत्काल जेब में रखे सामानों व घड़ी आदि को चेक करें।

-कोई परेशानी बताकर मदद मांग रहा हो तो अलर्ट हो जाएं।

-घटना की सूचना तत्काल मौके से ही डायल-100 को दें।

-रात में या सुनसान जगह कोई रोके तो अपनी गाड़ी बिल्कुल न रोकें।

वर्जन

जिन एरियाज में इस तरह की घटनाएं अधिक हुई या हो रही हैं वहां पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पीआरवी व चीता मोबाइल को भी एक्टिव किया गया है। पूरी टीम इस दिशा में काम कर रही है।

-बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी