प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ मेला 2025 से पूर्व शहर में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के द्वारा तानाबाना बुना जा चुका है। शनिवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस कार्य पर आने वाले खर्च को लेकर चर्चा की गई। इस व्यय को लेकर चर्चा के बाद कार्यकारिणी समिति के द्वारा बजट को अनुमोदित किया गया। शहर से जुड़े 20 नए वार्डों में रहने वालों के लिए भी खुशखबरी है। क्योंकि यहां पुराने नलकूपों का मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इसके लिए भी बजट का प्राविधान किया जा चुका है। यह कार्य दो फेज में कराए जाएंगे। कार्यों को कम्प्लीट करने के लिए महाकुंभ के पहले की डेड लाइन निर्धारित की गई है। इस डेड लाइन पर कितना अमल होगा, अब यह बात आने वाला वक्त ही तय करेगा। हालांकि काम शुरू कराने की जिम्मेदारी जलकल विभाग को सौंपी गई है। पूरे कार्यों के टेक्निकल बीट की मानीटरिंग भी जलकल के इंजीनियरों द्वारा की जाएगी।

सेकंड फेज में लगेंगे 25 नलकूप
नलकूपों को लगाने की पूरी प्लानिंग भी तैयार की जा चुकी है। इस प्लानिंग पर गौर किया जाय तो सभी 36 नलकूप शहर के अलग-अलग वार्डों में लगाए जाएंगे। नलकूप को लगाने से पहले वार्डों में स्थानों का चयन किया जाएगा। इसके लिए उन्हीं वार्डो को चुना जाएगा जहां पर नलकूप पहले से नहीं लगेंगे। रेकार्ड पर नजर दौड़ाएं तो इस कार्य पर करीब 14 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए जाएंगे। काम को जल्दी पूर्ण कराने इस कार्य को दो फेज में डिवाइड किया गया है। जानकार बताते हैं कि पहले फेज में 11 नलकूप लगाने का काम किया जाएगा। इन 11 नलकूपों को लगाने में करीब 4.53 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। यह काम कम्प्लीट होने के बाद विभाग अपनी रिपोर्ट शीर्ष अफसरों को देगा। रिपोर्ट में उसे बताना होगा कि फस्ट फेज का काम कम्प्लीट हो चुका है। इसके सेकंड फेज में शेष 25 नलकूपों को लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इन 25 नलकूपों को लगाने में लगभग 9.70 करोड़ रुपये का बजट व्यय होगा। जलकल विभाग के अफसरों की मानें तो विस्तारित एरिया में भी नलकूपों को दुरुस्त किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 11.10 करोड़ रुपये के बजट का प्राविधान किया गया है।

2.81 करोड़ से लगेगा इंडिया मार्का
विस्तारित क्षेत्र के बीस वार्डों में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इंडिया मार्का हैंड पम्प लगाए जाएंगे। इस कार्य पर 2.81 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का निर्णय लिया गया है। इन वार्डों के नागरिकों को बेहतर पेयजल सुविधा देने के लिए कुल दस करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

तीन करोड़ में लकदक होगी बिल्डिंग
नगर निगम की बिल्डिंग के रखरखाव और रंगाई पुताई का भी बजट निर्धारित किया गया है। कार्यकारिणी समिति की बैठक में सदस्यों को दी गई आय व्यय के पुनरीक्षित बजट की बुक के पेज नंबर पांच पर इस बात का जिक्र है। इस पर गौर करें तो नगर निगम कार्यालय एवं भवनों में परिवर्तन व परिवर्धन यानी नवीन निर्माण का बजट दो करोड़ रुपये निर्धारित किया गया। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में यह बजट 58 लाख 21 हजार 562 था। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2023-2024 में नगर निगम सभा भवन व समिति कक्ष के विस्तार एवं वार्षिक रंगाई पुताई पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह बजट वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 27 लाख लाख 22 हजार 302 रुपये था।


पेयजल व्यवस्था को लेकर जलकल के द्वारा कई नलकूप लगाए जाएंगे। इसका प्लान ही नहीं बजट की भी व्यवस्था का प्लान तैयार हो गया है। महाकुंभ मेला के पहले यह काम पूरा कराया जाएगा।
उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, महापौर