-सुबह 8 बजकर 38 मिनट से शुरू हुआ था चंद्रग्रहण

-11 बजकर 20 मिनट पर समापन के साथ ही पहुंचने लगे स्नानार्थी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: साल का तीसरा ग्रहण भले ही भारत में नहीं दिखा, लेकिन इसको लेकर मान्यता का असर साफ देखने को मिला। भारतीय समय के अनुसार सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर चंद्रग्रहण की शुरुआत हुई। यह सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हुआ। इसके बाद संगम समेत सभी नदियों के तट पर श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। यह दोपहर बाद तक जारी रहा। पूर्णिमा होने के कारण भी बड़ी संख्या में सिटी के साथ ही आस-पास के एरिया के लोगों ने संगम तट पर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ संगम स्नान के बाद पूजन किया और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्नान, ध्यान के बाद किया दान

चंद्रगहण समाप्त होने के बाद लोगों ने संगम स्नान के साथ ही संगम तट पर अपने साम‌र्थ्य के अनुसार दान आदि भी किया। इस दौरान संगम तट पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने के लिए उठाए गए कदमों की साफ अनदेखी देखी गई। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा था। उसके बाद भी लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता का अभाव दिखा। वहीं ग्रहण काल खत्म होने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने पूजन कराया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी उपाय किए। जिसमें श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, अनिवार्य रूप से मास्क पहनने आदि के नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया।