प्रयागराज ब्यूरो । शहर को फन और फिटनेस का संदेश देने के लिए रविवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। उन्होंने साइकिल चलाकर ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन के 16वें सीजन का आगाज किया। मार्निंग में सड़कों पर हजारों पार्टिसिपेंट को देखकर देखने वालों की आंखें फटी रह गईं। साइकिलों के सैलाब को थामने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। बारह किमी साइकिलिंग कर लोगों ने समाज को फन और फिटनेस का मैसेज दिया। रैली पूरी होने के बाद मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने लकी ड्रा के जरिए आकर्षक इनाम भी जीते। बता दें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से लगातार कई सालों से मेगा इवेंट का जोरदार आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी रहे।

झंडी दिखाते ही मारे पैडल

रविवार मार्निंग बीएचएस के गेट नंबर दो से हरी झंडी मिलते ही हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने पैडल मारकर बाइकाथन की शुरुआत की। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। फ्लैग आफ के बाद रैली एमएनएनआईटी, बालसन चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा होते हुए वापस बीएचएस पहुंची। इस दौरान प्रतिभागियों का उत्साह वद्र्धन जमकर किया गया। रैली में प्रत्येक उम्र वर्ग के लोग मौजूद रहे। युवा, किशोर, बुजुर्ग सहित महिलाओं और बच्चों ने भी साइकिल पर हाथ आजमाए। प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए रैली के दोनों ओर एंबुलेंस का संचालन भी किया गया।

स्टेज पर मचाया धमाल

साइकिल रैली समाप्त होने के बाद बीएचएस ग्राउंड के मंच पर कलाकारों ने गजब समां बांधा। बड़ी संख्या में कलाकारों ने मंच पर एक से बढ़कर डांस आइटम पेश किए। जिनको देखकर दर्शक भी झूम उठे। इस दौरान बालाजी डांस एकेडमी द्वारा जुम्बा डांस, इलाहाबाद डांस एकेडमी, सपना डांस एकेडमी, कथक कला केंद्र ने एक से बढ़कर प्रस्तुति दी। इनकी पेशकश देखकर युवा भी झूम उठे। अतिथि भी वाह किए बिना नही रह सके। दूसरी ओर मैदान पर युवाओं ने जबरदस्त साइकिल स्टंट पेश किया। उन्होंने साइकिलिंग के फायदे बताने के साथ अपनी कलाकारी से रोमांच भी पैदा किया।

इनाम जीतकर फूले नहीं समाए

कार्यक्रम में अंतिम चरण में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें एवार्ड जीतकर प्रतिभागी भी फूले नहीं समाए।

प्रथम तीन लकी ड्रा के विनर बनकर बच्चों ने साइकिल पर कब्जा जमाया। इनमें क्रास्थवेंट इंटर कॉलेज की राधिका, मदर मैरी जूनियर हाईस्कूल के रियांश साहू और बीबीएस शिवकुटी के मो। मुदस्सिर शामिल रहे। लकी ड्रा के जरिए विनर बनकर ये तीनों फूले नही समाए। उनका कहना थाकि उम्मीद नही थी कि हजारों प्रतिभागियों के बीच वह विनर बनेंगे। साइकिल जीतने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। इसके अलावा ओमिनीजेल की ओर से आयोजित लकी ड्रा में चार बच्चों ने गिफ्ट हैंपर जीता। इनमें शिवा त्रिपाठी, उमा, सोबिया और नुसरा का नाम शामिल रहा। विनर बनने के बाद इनकी खुशी का भी ठिकाना नही रहा। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट मेयर गणेश केसरवानी ने इन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंच पर जागरण प्रकाशन लिमिटेड प्रयागराज के जीएम मनीष चतुर्वेदी, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजन संपादक श्याम शरण श्रीवास्तव, मार्केटिंग हेड मनोज श्रीवास्तव और रिया आहूजा, डॉ। रंजना त्रिपाठी सहित तमाम अतिथि मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने विनर्स का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान चीफ गेस्ट ने कहा कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस आयोजन जरिए समाज को कई फायदे हैं। शरीर स्वस्थ रहता है और वातावरण में पाल्यूशन का लेवल घटाने में साइकिल का अहम योगदान हो सकता है। एंकरिंग नुपुर ने की।

बॉक्सपैरेंट्स ने बढ़ाया उत्साह

इससे पहले मार्निंग में सभी उम्र वर्ग के लोगों ने इवेंट में शिरकत की। दिन निकलने से पहले ही बीएचएस ग्राउंड पर प्रतिभागी पहुंच गए। उन्होंने मौके पर ही किट प्राप्त की। बड़ी संख्या में ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन भी हुए। कम उम्र के बच्चे भी आए थे और इनका उत्साह बढ़ाने के लिए साथ में पैरेंट्स भी थे। उन्होंने अपने बच्चों के साथ मिलकर साइकिल के पैडल मारे और पूरा सफर तय किया। उनका कहना था कि शहर के पर्यावरण को संतुलित करने के लिए साइकिलिंग बेहद जरूरी है। इससे एयर पाल्यूशन पर लगाम लग सकती है।

जमकर दिखाया उत्साह

बाइकाथन में चारों ओर जोश ही जोश नजर आया। साइकिल चलाने से लेकर मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दौरान युवाओं ने एक से बढ़कर एक मूव पेश किए। यह देखकर दर्शकों में रोमांच की लहर दौड़ गई। सभी को मैोके पर रिफ्रेशमेंट भी वितरित किया गया। बच्चो का कहना था कि वह हर साल इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने साइकिलिंग करने के दौरान काफी आनंद आया। कई बच्चों ने 12 किमी की दूरी साइकिल चलाकर काफी कम समय में पूरी की।

स्पांसर्स जो हुए सम्मानित

ओमिनीजेल- रीजनल हेड ईस्टर्न यूपी आलोक शुक्ला, डिस्ट्रीब्यूटर प्रयागराज अनिल दुबे, ब्रांड मैनेजर रोहन जैन।

यूनाइटेड मेडिसिटी- मेडिकल डायरेक्टर डॉ। प्रमोद कुमार।

एवन साइकिल- रीजनल सेल्फ मैनेजर रमन प्रताप सिंह।

राल्को टायर- सीनियर एरिया मैनेजर रवि प्रकाश, ब्रांच मैनेजर अनिल खरे।

कपूर कंपनी- चित्रांश कपूर

हिंदुस्तान पेट्रोलियम- शशांक वत्स, डीलर शगुन सर्विस स्टेशन