ALLAHABAD: एमए- 50 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थी तथा एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश 26 जुलाई को होगा।

हिन्दी

एमए फ‌र्स्ट इयर- सामान्य वर्ग/विषयेतर (नॉन सब्जेक्ट) 101 अंक तथा ओबीसी कैटेगरी (सब्जेक्ट एंड नॉन सब्जेक्ट) में 88 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश 26 जुलाई को होगा।

उर्दू

एमए- जनरल में 111.50 अंक से 40 अंक तक, ओबीसी में 111.50 अंक से 36 अंक तक एवं सभी एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश 26 जुलाई को होगा।

इकोनामिक्स

एमए- जनरल में 76.50 अंक, ओबीसी में 62 अंक, एससी में 46 अंक तक पाने वाले एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के अलावा सभी टीचर्स वार्ड, पीएच, स्पोर्ट कोटा एंड पीडब्ल्यू कोटे के अभ्यर्थियों का प्रवेश 26 जुलाई को होगा।

मैथ

एमए एंड एमएससी फ‌र्स्ट सेमेस्टर- इम्पलाई वार्ड, टीचर्स वार्ड, स्पोर्ट एंड पीएच कोटा के सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश 26 जुलाई को होगा।

जॉगरफी

एमए एंड एमएससी फ‌र्स्ट सेमेस्टर- जनरल में 85 अंक तक, ओबीसी में 77.50 अंक तक, एससी में 51.50 अंक तक एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश 26 जुलाई को होगा।

सीएमपी डिग्री कॉलेज

एमकॉम- प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिये जनरल कैटेगरी में 75 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिये 26 जुलाई को बुलाया गया है।

बीए- शून्य अंक तक पाने वाले जनरल, ओबीसी, एससी एवं एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों का 26 जुलाई को प्रवेश

बीएससी बायो- जनरल में 18 अंक तक एवं शून्य अंक तक पाने वाले सभी ओबीसी, एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थी का प्रवेश 26 जुलाई को

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में आज बीए प्रवेश

26 जुलाई- 30 अंक तक पाने वाले ओबीसी अभ्यर्थी