मेंहदौरी कालोनी में रहते हैं 
लवकुश प्रजापति मेंहदौरी कालोनी तेलियरगंज एरिया में रहते हैं। वह रेलवे में स्टेशन मास्टर हैं। उनकी ड्यूटी फतेहपुर के पास रसूलाबाद रेलवे स्टेशन पर है। 16 मई को  उनकी फैमिली में एक शादी थी। इस दौरान वह अपने घर पर छुट्टी लेकर थे। लवकुश का बैंक एकाउंट सिविल लाइंस स्थित एक बैंक में हैं। लवकुश ने 16 को एटीएम से पहले 10 हजार और र पांच हजार रुपए निकाले थे। शादी के बाद वह ड्यूटी पर चले गए। थर्सडे मार्निंग लवकुश एटीएम से रुपए निकलाने पहुंचे तो दंग रह गए। पैसे निकले नहीं। बैंक एकांउट चेक किया तो होश उड़ गए। बैंक एकाउंट में सिर्फ 45 रुपए बचे थे. 

आन लाइन शॉपिंग में फंस गए 
बैंक डिटेल से पता चला कि 500 रुपए से लेकर 2000-2000 रुपए की आन लाइन शॉपिंग की गई। रुपए का ट्रांजेक्शन सीधे उनके बैंक एकाउंट से हुआ है। क्रिमिनल्स ने चेन्नई और अन्य सिटीज के एयर टिकट भी लवकुश के एकाउंट डिटेल से ही बुक कराए थे। पुलिस से बताया कि उनके पास ही उनका एटीएम कार्ड है।  

आई नेक्स्ट एलर्ट 
-एटीएम कार्ड लेकर अकेले ही एटीएम के अंदर जाएं
-अगर कोई अंदर है तो उसे बाहर कर दें
-कार्ड का नंबर और पासवर्ड कभी किसी ने न बताएं
-समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें
-कोई भी कॉमन नंबर या एक ही सीरिज का पासवर्ड न रखें
-बैंक एकाउंट में ट्रांजेक्शन होते ही मोबाइल पर मैसेजिंग की सुविधा एक्टीवेट करा लें
मेंहदौरी कालोनी में रहते हैं 

लवकुश प्रजापति मेंहदौरी कालोनी तेलियरगंज एरिया में रहते हैं। वह रेलवे में स्टेशन मास्टर हैं। उनकी ड्यूटी फतेहपुर के पास रसूलाबाद रेलवे स्टेशन पर है। 16 मई को  उनकी फैमिली में एक शादी थी। इस दौरान वह अपने घर पर छुट्टी लेकर थे। लवकुश का बैंक एकाउंट सिविल लाइंस स्थित एक बैंक में हैं। लवकुश ने 16 को एटीएम से पहले 10 हजार और र पांच हजार रुपए निकाले थे। शादी के बाद वह ड्यूटी पर चले गए। थर्सडे मार्निंग लवकुश एटीएम से रुपए निकलाने पहुंचे तो दंग रह गए। पैसे निकले नहीं। बैंक एकांउट चेक किया तो होश उड़ गए। बैंक एकाउंट में सिर्फ 45 रुपए बचे थे. 

आन लाइन शॉपिंग में फंस गए 

बैंक डिटेल से पता चला कि 500 रुपए से लेकर 2000-2000 रुपए की आन लाइन शॉपिंग की गई। रुपए का ट्रांजेक्शन सीधे उनके बैंक एकाउंट से हुआ है। क्रिमिनल्स ने चेन्नई और अन्य सिटीज के एयर टिकट भी लवकुश के एकाउंट डिटेल से ही बुक कराए थे। पुलिस से बताया कि उनके पास ही उनका एटीएम कार्ड है।  

आई नेक्स्ट एलर्ट 

-एटीएम कार्ड लेकर अकेले ही एटीएम के अंदर जाएं

-अगर कोई अंदर है तो उसे बाहर कर दें

-कार्ड का नंबर और पासवर्ड कभी किसी ने न बताएं

-समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें

-कोई भी कॉमन नंबर या एक ही सीरिज का पासवर्ड न रखें

-बैंक एकाउंट में ट्रांजेक्शन होते ही मोबाइल पर मैसेजिंग की सुविधा एक्टीवेट करा लें