साइबर शातिर आए दिन लोगों को नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पीडित केस तो दर्ज कराते हैं लेकिन शातिर पुलिस की पकड़ से दूर रहते हैं। यदि आप गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर रहे है तो सर्तक रहें शातिर आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। साइबर ठगों ने गूगल विज्ञापन के माध्यम पर विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर के नंबर तरह अपने मोबाइल नंबर अपलोड किया है। इन ठगों के नंबर पर गलती से कॉल करने पर बैंक खाता खाली हो जा रहा है। करेली की एक महिला कस्टमर केयर नंबर पर काल करके 1.30 लाख रुपये गंवा बैठी। उसने करेली थाने में साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है।

नंबर तलाशने पर मिला रॉन्ग नंबर
पटना की रेणु कुमारी करेली में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि फस्र्ट क्राई का नंबर तलाशने के लिए गूगल की मदद ली। वहां से कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल किया। थोड़ी देर बाद साइबर ठग ने दूसरे नंबर से कॉल किया और अपने निर्देश पालन करने के लिए कहा। रेणु साइबर ठग की जाल में फंस गई। इस दौरान उनके मोबाइल पर ओटीपी आया। रेणु ने आटीपी शेयर नहीं किया लेकिन इसके बाद भी साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 1.30 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। करेली पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध का केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।