लालगोपालगंज में सामने आई घटना, दो घरों को किया आग के हवाले

ALLAHABAD: लालगोपालगंज कस्बे में शनिवार की शाम भूमि विवाद ने सांप्रदायिक झड़प का रूप ले लिया। दलितों से मारपीट के बाद दो घरों में आग लगा दी गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। तनाव के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

शाम के वक्त शुरू हुआ बवाल

नवाबगंज थाना क्षेत्र का लालगोपालगंज कस्बा मिश्रित आबादी वाला है। खानजहांपुर मुहल्ले में छोटे लाल और उनका पट्टीदार छेदीलाल रहता है। शनिवार सुबह उन्होंने अपने कच्चे मकान का पिछला दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलने के बाद दूसरे छोर पर रहने वाले नबीउल्ला, कनका, पप्पू, फातिमा और इसरार आदि ने विरोध किया तो नोंकझोंक हो गई, लेकिन मामला शांत हो गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे नबीउल्ला पक्ष के लोग छोटे लाल व छेदी लाल के दरवाजे पर ही नींव खोदकर दीवार बनवाने लगे। जब छोटे व छेदी ने विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई।

कई थानों की पहुंची फोर्स

आरोपित का कहना है कि नबीउल्ला पक्ष के लोगों ने पिटाई की। बीच बचाव करने वालों की भी पिटाई की गई। इसी बीच उनके मकान में आग लगा दी गई। आनन-फानन लोग आग बुझाने लगे और पुलिस को खबर दी। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची तो दलितों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह उन्हें शांत कराया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह लालगोपालगंज चौकी पहुंच गए और घेराव कर हंगामा करने लगे। बवाल की आशंका पर नवाबगंज समेत कई थानों की फोर्स वहां पहुंच गई। एसपी गंगापार राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि जमीन सरकारी है। दोनों पक्षों में पुराना विवाद है। तहरीर मिल गई है, रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।