20 नवंबर थी अक्टूबर का रिटर्न भरने की लास्ट डेट अगस्त और सितंबर का अमेंडमेंट न होने से व्यापारी हैं परेशान allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: गवर्नमेंट और जीएसटी काउंसिल की लाख कोशिशों के बाद भी जीएसटी को लेकर व्यापारियों की उलझन खत्म नहीं हो पा रही है। एक समस्या दूर नहीं होती कि दूसरी सामने आ जाती है। जीएसटी काउंसिल ने जीएसटीआर-3बी में गलती होने पर अमेंडमेंट का आप्शन दिए जाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक अमेंडमेंट पोर्टल ओपेन नहीं हो रहा है। इसकी वजह से इलाहाबाद के व्यापारी जहां गलती सुधार नहीं कर पा रहे हैं, वहीं करीब 60 प्रतिशत व्यापारी ही अक्टूबर का रिटर्न जमा कर सके हैं। 40 प्रतिशत व्यापारी रिटर्न नहीं जमा कर सके हैं। जबकि इसकी लास्ट डेट 20 नवंबर को बीत चुकी है। पोर्टल कर रहा प्रॉब्लम जीएसटी पोर्टल व्यापारियों के लिए समस्या बना हुआ है। एक तरफ जहां कुछ व्यापारियों को पोर्टल का फंक्शन समझ में नहीं आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सर्वर प्राब्लम लगातार बना हुआ है। अमेंडमेंट का पोर्टल बेकार जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों ने जुलाई, अगस्त और सितंबर का जीएसटीआर-3बी भरा है। इसमें व्यापारियों से कई गलतियां भी हुई हैं, लेकिन चाह कर भी व्यापारी सुधार नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि अमेंडमेंट पोर्टल काम नहीं कर रहा है। अगस्त और सितंबर के रिटर्न में हुई गलतियां सही न होने से व्यापारी अक्टूबर का रिटर्न भरने से डर रहे हैं। इसकी वजह से कई व्यापारी अक्टूबर का रिटर्न अभी तक जमा नहीं कर सके हैं। जीएसटी काउंसिल को अमेंडमेंट का पोर्टल 31 मार्च तक के लिए ओपेन कर देना चाहिए। पेनाल्टी का सिस्टम भी खत्म कर देना चाहिए। ताकि 31 मार्च तक व्यापारी सिस्टम में आ जाएं। अक्टूबर के रिटर्न की डेट खत्म हो चुकी है। व्यापारी अब परेशान है कि वह क्या करे। महेंद्र गोयल प्रदेश अध्यक्ष, कैट व्यापारियों को रिटर्न भरने में दिक्कत न हो, इसलिए अमेंडमेंट का पोर्टल ओपेन कर दिया गया है। अगर पोर्टल काम नहीं कर रहा है तो व्यापारी कंप्लेन कर सकते हैं। विवेक सिंह डिप्टी कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स