पानी टंकी की सफाई करने पहुंचे कर्मचारियों ने देखी लाश

ALLAHABAD: एक सप्ताह से लापता जलनिगम के जिस कर्मचारी मक्खन लाल की परिजनों के साथ ही पुलिस को तलाश थी, उसकी लाश गुरुवार को खुसरोबाग स्थित जल संस्थान की एक पानी की टंकी में मिली। जिस टंकी को साफ करने की जिम्मेदारी मक्खन लाल को सौंपी गई थी, उसी में उसकी लाश मिली। आशंका है कि शराब के नशे में पानी टंकी में गिरकर वह डूब गया होगा।

गुमशुदगी का दर्ज था मुकदमा

दारागंज के रहने वाले छोटे लाल का बेटा मक्खन जलनिगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। पिछले कुछ दिनों से खुसरोबाग से संबद्ध किया गया था। जहां वह पानी टंकी की सफाई करता था। बताते हैं कि करीब एक सप्ताह पहले भी वह ड्यूटी पर गया, जहां उसे टंकी सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन टंकी सफाई करते-करते वह कहां गायब हो गया, किसी को पता नहीं चला। परिजनों ने खुल्दाबाद थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा कराया था। जिस टंकी की सफाई की जिम्मेदारी मक्खन को मिली थी उसे गुरुवार को साफ करने दूसरे कर्मचारी पहुंचे तो उसमें मक्खन की लाश पड़ी मिली। कर्मचारियों ने जब पलट कर देखा तो वह कोई और नहीं बल्कि मक्खन लाल था। परिवार वालों ने बताया कि मक्खन शराब पीने का आदी था। इसके चलते पत्‍‌नी कई सालों से उससे अलग रह रही थी।