प्रयागराज ब्यूरो । शहर में हजारों की संख्या में ऐसे वाहन हैं जिनके फास्टैग की केवाईसी अभी तेक अपडेट नहीं कराई जा सकी है। ऐसे में उनके फास्ट टैग से एक मार्च के बाद पैसा नहीं कटेगा और वाहन चालक को दोगुना टोल टैक्स भरना होगा। सरकार ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 29 मार्च तक का समय दिया था जो खत्म हो चुका है।

डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट होगा फास्टैग

एनएचएआई ने फास्टैग कस्टमर्स को रिजर्व बैंक आफ इंडिया के नियमों के अनुसार केवाईसी अपडेट करने को कहा है। इसके लिए 29 फरवरी तक की टाइम लाइन भी दे रखी है। एक मार्च से केवाईसी अपडेट नही होने पर फास्टैग को डी एक्टिव या ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। नियमानुसार फास्टैग एक्टिवेट नही होने पर टोल पर दोगुना पैसा देना पड़ता है। मान लीजिए कि किसी टोल पर 100 रुपए लिया जाता है तो बिना फास्ट टैग 200 रुपए वसूला जाएगा।

एक वाहन पर एक फास्टैग का नियम

अभी तक वाहनों में एक से अधिक बैंक के फास्टैग लोग रख सकते थे लेकिन एक मार्च से एक वाहन एक फास्टैग का नियम लागू हो जाएगा। इससे पहले लिए गए सभी फास्टैग को ग्राहकों को उनके बैंकों को वापस करना होगा। साथ ही एनएचएआई ने फास्टैग से टोल वसूलने के लिए टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम कम करने को भी कहा है। बता दें कि फास्ट टैग हमेशा पांच साल के लिए वैलिड होता है। इसके बाद इसकी वैलिडिटी बढ़वानी होती है।

लेना होगा नया फास्टैग

अगर आपका फास्टैग बंद हो जाता है तो फिर आपको को बैंक के जरिए नया लेना होगा। वही पर इसकी केवाईसी कराई जाएगी। पूरी प्रक्रिया के बाद ही नया फास्टैग मिलेगा। बता दें कि यूपी में कुल 114 टोल प्लाजा हैं जबकि देश में सबसे ज्यादा टोल प्लाजा मप्र में 143 हैं। प्रयागराज की सीमा से मप्र के लगा होने की वजह से जो लोग मप्र की तरफ सफर करते हैं, उनको अक्सर कई टोल प्लाजा का सामना करना पड़ता है। ं