प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। तीसरे दिन बुधवार को प्रत्याशियों का नामांकन पूरा होने के बाद शाम को जो फाइनल डाटा निकलकर सामने आया उसके मुताबिक कुल 151 लोग नामांकन कर चुके थे। नामांकन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या 422 पहुंच चुकी थी। दूसरी तरफ चुनाव समिति ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों को चिंहित किया है। गुरुवार को चिंहित उम्मीदवारों को नोटिस जारी की जाएगी। चुनाव समिति की इस कार्रवाई से कई प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है। अब देखना है कि चुनाव समिति किस किस प्रत्याशी को नोटिस जारी करती है।

अब तक 275 नामांकन
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई है। बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए आठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए 38, महासचिव पद के लिए दस, संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए आठ, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए पांच, संयुक्त सचिव प्रेस पद के लिए दस, संयुक्त सचिव महिला पद के लिए चार, कोषाध्यक्ष पद के लिए चार और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 50 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जबकि मंगलवार को 101 और सोमवार को 23 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। वहीं, बुधवार तक चुनाव के लिए 422 नामांकन पत्र की बिक्री हो चुकी है।

आज जारी होगी नोटिस
चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी और चंदन शर्मा के अनुसार चुनाव समिति ने उन प्रत्याशियों को चिंहित कर लिया है, जिन्होंने हाईकोर्ट के अंदर और दो किलोमीटर की परिधि में पोस्टर बैनर लगाया है। चुनाव समिति द्वारा ऐसे प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया था, इसके बावजूद पोस्टर बैनर नहीं हटाया गया है। ऐसे प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। यह चुनाव आचार संहित का उल्लंघन है। इसके लिए क्यों न आप लोगों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन में उचित कार्रवाई की जाए।