- सोमवार को भी एक कोरोना संक्रमित मरीज ने तोड़ा दम

- 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 11 लोगों ने दी कोरोना को मात

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद व तीसरी लहर का अंदेशा होने के बावजूद लोग कोरोना इंफेक्शन को लेकर बेपरवाह दिख रहे हैं। पब्लिक प्लेस पर न ही सोशल डिस्टेसिंग दिख रही है और न ही कोविड गाइड का पूरा पालन। पब्लिक प्लेस व मार्केट में लोग दो गज की दूरी को अब भूल चुके हैं और न ही लोग मास्क लगाना उचित समझ रहे हैं, यही कारण है कि कोरोना इंफेक्शन खत्म नहीं हुआ वहीं सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना पीडि़त मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि पिछले दिनों मौत का आंकड़ा शून्य पर टिका हुआ था। सोमवार को कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजों की संख्या 11 रही। इसमें सभी मरीज होम आइसोलेशन में रहे। जिसके बाद होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा कुल 68788 तक पहुंच गया। मंडे को कुल 7566 लोगों की कोरोना जांच हुई।

मंडे को 12750 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

कोरोना को मात देना है तो वैक्सीनेशन कराना बहुत जरूरी है। इसी के तहत जिले के विभिन्न केंद्रों पर कोरोना को मात देने के लिए चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान मंडे को कुल 12,750 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इसमें 18 से अधिक उम्र वाले भी शामिल रहे।